रैत (प्रतिनिधि)
द्रोणाचार्य शिक्षण स्नातकोत्तर महाविद्यालय रैत में संजीवनी क्लब के सौजन्य से बुध पूर्णिमा के3 शुभअवसर पर वर्चुअल माध्यम द्वारा 21 दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह सवेरे मंगलाचरण मंत्रों द्वारा की गई।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रोफेसर पंकज गुप्ता ,कार्यक्रम निदेशक डॉ बीएस पठानिया ,राजयोग अध्यात्म के ज्ञाता व विशिष्ट अतिथि योगी रणजीत ,त्रिगर्त दिव्य योग आश्रम के संस्थापक उपस्थित रहे। योग शिविर के प्रथम दिन देश विदेश के 300 के लगभग लोग जुड़े।
कार्यक्रम के संयोजिका के बोल
कार्यक्रम के संयोजिका डॉ कनिका ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान हर कोई मानसिक रूप से परेशान है इसी के चलते द्रोणाचार्य कॉलेज ने 21 दिवसीय वर्चुअल माध्यम से योग व मेडिटेशन करवाया जाएगा।जिसमे पंकज ,व नंद किशोर ट्रेनर की भूमिका अदा करेंगे।साथ ही आज के मुख्य अतिथियों का स्वागत किया
विशिष्ट अतिथि क्या बोले
योग शिक्षक योगी रणजीत सिंह ने ऑनलाइन जुड़े हुए सभी लोगों को योग आसन करवाए व स्वस्थ रहने के टिप्स दिए। उन्होंने बताया कि वर्तमान में मनुष्य को निराशा एवं रोगों ने जकड़ लिया है। इस कारण व्यक्ति की उन्नति की राह रुक जाती है। देश एवं समाज की उन्नति के लिए अति आवश्यक है कि उसके नागरिक स्वस्थ एवं संस्कारित हों।
आज जरूरत है कि हम आने वाली पीढ़ी को स्वस्थ शरीर के साथ-साथ अच्छे संस्कार भी दें। इसके लिए प्रत्येक परिवार को यज्ञ व योग से जुड़ना होगा। चूंकि नैतिक मूल्यों के अभाव में मानव अपने दायित्व से भटक रहा है। इससे अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं। कोरोना महामारी के दौरान भी अपनी इम्युनिटी को बढ़ाने व श्वास तंत्र को सुचारू रूप से चलाने के लिए योग की अहम भूमिका है।
क्या वोले मुख्यवक्ता
मुख्यवक्ता प्रोफेसर पंकज गुप्ता ने कहा कि हमे वर्तमान ने जीना चाहिए व साथ मे हमें सकारात्मकता के साथ जीवन व्यतीत करना चाहिए।साथ ही हार्टफुल मेडिटेशन से अवगत करवाया गया।
कार्यक्रम निदेशक डॉ बीएस पठानिया ने कहा कि 21 दिवसीय योग शिविर में विद्यार्थियों के साथ ज्यादा संख्या में अभिवावक भी जुड़े ओर ज्ञान मय अमृत का पान करें।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर प्रबंधक निदेशक जी एस पठानिया, प्राचार्य डॉ बीएस बाघ, शैक्षणिक अधिष्ठाता डॉ प्रवीण शर्मा,एचओडी सुमित शर्मा,राजेश राणा,मुकेश शर्मा डॉ पूनम कार्यक्रम के आओजन सचिव डॉ कनिका, संजीवनी क्लव सहित समस्त शिक्षक वर्ग व छात्र छात्राएं मौजूद रही।