बिलासपुर, सुभाष चंदेल
बिलासपुर जिले में एक ओर जैसे जैसे आए दिन कोविड 19 के तहत कोरोना पोजिटिव के मामलो के आंकडों में बढोतरी हो रही है। वैसे -वैसे जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। स्वास्थ्य विभाग ने कोविड के मरीजों के बढते हुए कोविड केयर सेंटरएवं कोविड केयर अस्पताल व बैडों की संख्या के हिसाब से व्यवस्था करनी शुरू कर दी है। इसी के चलते स्वाथ्य विभाग ने फिर से जवाहर नवोदय विद्यालय को कोविड अस्पताल के लिए अधिसूचित कर दिया है। जहां पर दो सौ बैडों की व्यवस्था की गई ।
इसके अलावा जिला आयुर्वेदिक अस्पताल व बिलासपुर पीजी कालेज के ब्याज हास्टल कोे कोविड केयर अस्पताल बनाया गया है। जिला आयुर्वेदिक अस्पताल में 25 बैड तथा बिलासपुर पीजी कालेज के ब्याज हास्टल को 50 बैडों वाले कोविड केयर अस्पताल के रूप मेें तैयार रखा जा रहा है ताकि विकट परिस्थितियों में कोविड मरीजों को भर्ती कर उनका ईलाज किया जा सकें। गौरतलब है कि बिलासपुर जिले में फरवरी 2021 तक कोविड मरीजों का आंकडा 44 तक सिकुड गया है लेकिन यह आंकडा वर्तमान में 521 तक पहुंच गया है।
बिलासपुर में पहले से स्थापित कोविड केयर हेल्थ सेंटर घुमारवीं व डीसीसी घागस में अब कोविड मरीजों की संख्या में इजाफा होने से इन पर अधिक भार पडना शुरू हो गया है। उधर, स्वास्थ्य विभाग की टीम में शामिल डा परविंद्र सिंह, एमएस डा एनके भारद्धाज, डा सतीश शर्मा , डा भूपेंद्र , डा आशुतोष रंजन, व रोहित कपिल ने जिला आयुर्वेदिक अस्पताल के वार्डों का दौरा किया।
उधर, बिलासपुर के जिला कोविड सर्विलेंस आफिसर व एमओएच डा परिवंद्र सिंह का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से पहले से चल रहे कोविड केयर हेल्थ सेंटर घुमारवीं व डीसीसी घागस में अब कोविड मरीजों की संख्या में इजाफा होने से इन पर अधिक भार पडना शुरू हो गया है। इसलिए अब जिला आयुर्वेदिक अस्पताल व बिलासपुर पीजी कालेज के ब्याज हास्टल कोे कोविड केयर अस्पताल बनाया गया है।
जिला आयुर्वेदिक अस्पताल में 25 बैड तथा बिलासपुर पीजी कालेज के ब्याज हास्टल को 50 बैडों वाले कोविड केयर अस्पताल के रूप मेें तैयार रखा जा रहा है ताकि विकट परिस्थितियों में कोविड मरीजों को भर्ती कर उनका ईलाज किया जा सकें। इसके साथ साथ जवाहर नवोदय अस्पताल कोठीपुरा को फिर से जिला प्रशासन द्धारा नोटिफिकेशन जारी कर दी है जहां पर 200 बैड की व्यवस्था है।