मात्र कच्ची सडक़ ही बन सकी, लोगों का सपना हकीकत में बदलने को लगेगा काफी वक्त, सुविधा को इंतजार
नूरपुर – स्वर्ण राणा
पठानकोट-मंडी फोरलेन सडक़ परियोजना के तहत नूरपुर शहर से पहले बनने वाले नूरपुर का बाइपास का निर्माण कार्य दो वर्षों का लंबा समय बीत जाने के बाद भी अधूरा है, जिससे शहर के घुमावदार, लंबी दूरी व भारी ट्रैफिक की दबाव वाली सडक़ के बजाय सीधे नूरपुर बाइपास से होकर गुजरने का लोगों का सपना अभी हकीकत में बदलने को काफी समय लगेगा।
फिलहाल लोगों को नूरपुर शहर की घुमावदार व ट्रैफिक से भरी सडक़ से ही सफर करना पड़ेगा। फोरलेन सडक़ परियोजना के अंतर्गत नूरपुर बाइपास निर्माण कार्य लगभग सितंबर, 2022 को शुरू हुआ था और उस समय के एनएचएआई अधिकारियों द्वारा इसे करीब एक वर्ष के भीतर पूरा करने का दावा किया गया था, परंतु अभी इस बाइपास का निर्माण कार्य दो वर्ष का लंबा समय बीत जाने पर भी अधूरा ही है। अगर यह बाइपास समय पर बना होता, तो लोगों को शहर के भारी ट्रैफिक के दबाव का सामना न करना पड़ता।
बाइपास बनने पर लोग बाजार से होकर जाने के बजाय सीधे बिना किसी रुकावट के अपने गंतव्य की ओर जा सकते हैं। वर्तमान में नूरपुर बाजार से होकर गुजरने वाले सडक़ मार्ग पर भारी ट्रैफिक होने पर दिन में कई बार जाम लग जाता है, जिस कारण सफर कर रहे लोगों को असुविधा होती है।
एनएचएआई की सुस्ती के चलते इसका निर्माण कार्य पूरा तो दूर की बात, आधा भी नहीं हो पाया। वर्ष 2022 में नूरपुर बाइपास का निर्माण कार्य शुरू हुआ था और इसे मशीनरी व वाहन ले जाने योग्य कच्चा ही बनाया गया था। यह बाइपास नूरपुर के बौड़ के निकट डिफेंस रोड के पास से शुरू होगा और खुशीनगर के निकट निकलेगा, जिससे थोड़ी दूरी भी कम होगी।
तय समय में पूरा करेंगे
एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर विकास सुरजेवाला ने बताया कि फोरलेन सडक़ मार्ग का निर्माण कार्य जल्द शुरू करवाया जाएगा। इसे निर्धारित समय में पूरा किया जाएगा।
लोगों की फरियाद
नूरपुर शहर के लोगों ने नूरपुर बाइपास फोरलेन सडक़ मार्ग से शहर को जोडऩे की मांग की है। इससे कि लोग सीदे फोरलेन सडक़ मार्ग सुविधा से जुड़ सके।
कैसा होगा नूरपुर बाईपास…
नूरपुर बाइपास लगभग सवा चार किलोमीटर लंबा होगा। इसमें से ज्यादातर पेड़ कट चुके हैं और कच्ची सडक बन चुकी है और इसका शेष कार्य ठप्प पड़ा है। इसमें एक व्हीकल अंडर पास भी बनेगा, जिससे फोरलेन सडक़ मार्ग पर चलने वाले वाहन गुजरेंगे। इस व्हीकल अंडर पास के नीचे से एक सडक़ गुजरेगी, जो पहले से बनी है और व्हीकल्स अंडर पास बनने पर इस सडक़ से गुजरने वाले वाहनों व फोरलेन सडक़ से गुजरने वाले वाहनों को कोई दिक्कत नहीं होगी ।
नूरपुर शहर में ट्रैफिक का ज्यादा दबाव
वर्तमान में नूरपुर बाइपास न बन पाने की वजह से नूरपुर शहर से गुजरने वाली सडक़ पर ट्रैफिक का भारी दबाव रहता है और चौगान व न्याजपुर में सडक़ तंग व खराब हालत में होने की बजह से दिन में कई बार थोड़ी-थोड़ी देर के लिए जाम की स्थिति बन जाती है। कई बार लंबा जाम लग भी जाता है। लोगों ने एनएचएआई व केंद्र सरकार से फोरलेन सडक़ मार्ग के साथ-साथ नूरपुर बाइपास को भी जल्द बनाने की मांग की है।