दो मौसेरे भाइयों की मौत का मामला सामने आया है। दोनों यवकों के शव एक ही रस्सी पर लटके मिले हैं। इनमें से एक युवक मतलोडा और दूसरा इसके साथ लगते गांव औसर का रहने वाला है।
व्यूरो रिपोर्ट
पानीपत के मतलोडा कस्बे के अंतर्गत गांव शेरा रोड पर गोगामेडी के पास जंगल में दो युवकों ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला खत्म कर ली। दोनों के शव संदिग्ध परिस्थितियों में एक ही रस्सी पर लटके मिले हैं। मतलौडा थाना पुलिस से सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची।
पुलिस ने शव को शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी। इनमें से एक युवक मतलोडा और दूसरा इसके साथ लगते गांव औसर का रहने वाला है।
पुलिस इस मामले में आगामी जांच कर रही है। इनमें से एक युवक रमन वासी मतलोडा और दूसरा ओसर वासी अंकित है। मिली जानकारी के अनुसार दोनों मौसेरे भाई हैं।