हिमखबर- डेस्क
हरियाणा के कैथल जिले के कलायत में सरपंच चुनाव को लेकर दो गुटों में खूनी संघर्ष हुआ है। आपको बता दें कि भिड़ंत में दो गुटों के 10 लोग घायल हैं औऱ इनमें से तीन गंभीर घायलों को पीजीआई रेफर किया गया है। जिसके बाद गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है।
ये है मामला
दरअसल मामला कलायत के गांव जुलानी खेड़ा का है, यहां सरपंच चुनाव से पहले दो भावी उम्मीदवारों के बीच आपसी लड़ाई का बिगुल बज गया। बताया जा रहा है कि चुनाव में मतों के भुगतान को लेकर गांव में वाल्मीकि समुदाय के लोगों के बीच तू-तू मैं-मैं दो दिन से चल रही थी।
इस समुदाय में अपना-अपना वजूद कायम रखने के लिए भावी उम्मीदवारों के समर्थक विवाद को शांत करने पहुंचे,, लेकिन बाद में दोनों पक्षों में भिड़ंत हो गई। जिसके बाद रात के अंधेरे में बीच चौराहे पर दोनों पक्ष में जमकर र्इंट-पत्थर चले।
सूचना मिलते ही कलायत थाना प्रभारी एसएचओ बलदेव सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को शांत किया। फिलहाल तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया