कोटला, स्वयम –
पठानकोट – मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो नदी संगम के पास शनिवार शाम को एक कार एचपी 39 वी 2770 जो नूरपुर से कांगड़ा की तरफ जा रही थी, दो नदी संगम मोड़ पर कार का टायर फट गया और संतुलन बिगड़ने से कार पैरापिट से टकराई और लटक गई। गनीमत रही की कार निचे लगभग 350 फुट गहरी वराल खडड थी उसमें नहीं गिरी । जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। और कार चालक और उसका परिवार सुरक्षित बच गया।