नूरपुर-देवांश राजपूत
नेहरु युवा केंद्र धर्मशाला के सौजन्य से जय नाग देव न्यू रामलीला युवा क्लब – नागे दा पैल(खज्जियां) द्वारा दो दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कोटला ब्लाक प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।
उन्होंने विजेता व उप विजेता को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कबड्डीप्रतियोगता में नूरपुर की टीम विजेता व मिंजग्रां की टीम उपविजेता रही। वालीबाल में बरंडा की विजेता व भड़वार की टीम उपविजेता रही।
100 मीटर दौड़ में सागर प्रथम, संदीप ने द्वितीय व पीयूष ने तृतीय स्थान हासिल किया गया। 200 मीटर दौड़ में निखिल ने प्रथम, आयुष ने द्वितीय, निशांत ने तृतीय स्थान हासिल किया। लड़कियों की 200 मीटर दौड़ में मोनिका ने प्रथम, रुचि ने द्वितीय, वंशी ने तृतीय स्थान हासिल किया।
चेयर रेस में अभिनव विजेता रहा । रस्साकसी में राहुल की टीम विजेता व आदित्य की टीम उपविजेता रही। क्लब द्वारा सभी विजेताओं व उपविजेताओं को इनाम देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर नूरपुर ब्लॉक प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष मुल्तान सिंह सहित अनिल कुमार, हर्ष जसवाल, कर्ण , क्लब के प्रधान अमित सिंह व अन्य पदाधिकारी संदीप कुमार, अंजय कुमार,अर्जुन ,शेंटी, विपिन मंजीत, शानू , अभि आदि युवा मौजूद रहे।