नालागढ़- सुभाष चंदेल
औद्योगिक क्षेत्र झाड़माजरी में कुछ लोगों ने सरेआम तीन युवकों पर हथियारों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर फरार हो गए।
पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। बताया जा रहा है कि बरोटीवाला के निकट एक निजी विश्वविद्यालय में पढ़ाई करने तेजेंद्र पाल व विशाल का अपने साथियों के साथ कुछ दिन पहले मामूली झगड़ा हुआ था।
आरोप है कि इसके बाद दूसरे गुट के विक्की, पुष्पिंद्र, मुकेश व निखिल ने झगड़े को समाप्त करने के लिए रविवार देर शाम तेजेंद्र व विशाल को झाड़माजरी एक्सपोर्ट पार्क नजदीक कोटला रोड बुलाया। जैसे ही यह दोनों पहुंचे तो उपरोक्त चारों युवाओं ने विशाल व तेजेंद्र पर हथियारों से हमला कर दिया।
विशाल के भाई जसवंत ने इनको रोका तो चारों युवक व एक अन्य साथी ने जसवंत को भी पीट दिया।गांववासियों ने तुरंत तेजेंद्र व जसवंत को झाड़माजरी के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया, जबकि विशाल की गंभीर हालत को देखते हुए उसको सीटीस्कैन के लिए नालागढ़ अस्पताल भेजा गया।
डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने मामले कि पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है। हमला करने वाले पांचों आरोपित फरार हैं।