उपमंडल भोरंज के भरेड़ी में शादी से लौट रहे युवक की दुर्घटना में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सिरमौर से कुछ युवक गाड़ी में भरेड़ी में शिरकत करने आए थे। शनिवार रात करीब 12 बजे गाड़ी से वापस भरेड़ी से वाया बडैहर सड़क मार्ग से जाहू की ओर जा रहे थे कि ककरोल में गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जानकारी के मुताबिक मृतक युवक अजय पुंडीर उपमंडल शिलाई के गांव शरोग का रहने वाला है।
अजय की मौत की खबर के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। अजय शिलाई पीएनबी बैंक में प्रबंधक का कार्यभार संभाल रहे थे। बताते है कि युवक किसी दोस्त की शादी में हमीरपुर गए थे। जहां बीती रात 12 बजे के करीब उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई बताया जा रहा है गाड़ी में एक अन्य युवक भी सवार था जिसे गंभीर चोटें आई हैं। अजय पुंडीर मिलनसार, सरल स्वभाव और मासूमियत से बात करने वाले व्यक्ति थे।
स्थानीय पंचायत प्रधान सुनीता चौहान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि बीती रात को शरोग गांव के युवक अजय पुंडीर कि हमीरपुर में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि सूचना के बाद युवक के परिजन व गांव के कुछ लोग हमीरपुर रवाना हुए हैं। इस हादसे में कार में सवार अजय पुंडीर की मौके पर ही मौत हो गई है।