दोबारा मतगणना की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे रमेश दत्त कालिया का आमरण अनशन तीसरे दिन भी रहा जारी।

--Advertisement--

फतेहपुर, अनिल शर्मा

बिकास खण्ड फतेहपुर के तहत पड़ते जिला परिषद बार्ड स्थाना से प्रत्याशी रहे रमेश दत्त कालिया का दोबारा मतगणना की मांग को लेकर किया जा रहा आमरण अनशन गुरुबार को तीसरे दिन में प्रवेश कर दिया ।

आमरण अनशन दौरान जहां क्षेत्र के काफी लोगों का उन्हें समर्थन प्राप्त हो रहा है तो वहीं महिला शक्ति ब युबा शक्ति उनके आमरण अनशन में बढ़चढ़ हिस्सा ले रही है ।

वहीं गुरुबार को अनशन पर बैठे रमेश दत्त कालिया ने प्रैस कॉन्फ्रेंस करते हुए फतेहपुर प्रशासन पर एक स्बयंभू नेता के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया ।

उन्होंने बताया बीती शाम तहसीलदार फतेहपुर ने कुछ पुलिस जबानों के साथ उन्हें जबरन उठाने का प्रयास किया ।

उन्होंने प्रैस कॉन्फ्रेंस दौरान बताया उन्होंने जिला परिषद बार्ड स्थाना से चुनाब लड़ा था लेकिन मतगणना दौरान हेराफेरी की गई । बताया बो खुद करीव 1400 मतों से दूसरे प्रत्याशी से आगे चल रहा था कि 15 मिंट के बाद ही दूसरे प्रत्याशी को 37 मतों की लीड दे दी ।

बताया उन्होंने जिलाधीश कांगड़ा से भी दोबारा मतगणना करबाने की अपील की थी लेकिन कोई सुनबाई न हुई आखिर उन्हें मंगलबार को आमरण अनशन पर बैठना पड़ा ।

बताया अगर आमरण अनशन के बाद भी मतगणना दोबारा नही हुई तो मजबूरन उन्हें माननीय उच्च न्यायलय का दरबाजा खटखटाना पड़ेगा ।

इस मौके पर भिन्न भिन्न क्षेत्रों के काफी लोग उपस्थित रहे ।

तो वहीं तहसीलदार फतेहपुर जगदीश लाल से फोन पर बात की तो उन्होंने बताया बो तो मात्र उन्हें चैकअप करबाने की बात कह रहे थे ।

लेकिन आमरण अनशन पर बैठे हुए रमेश दत्त कालिया ने उनकी एक भी बात न मानी ।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

सड़क दुर्घटना के घायलों का होगा डेढ़ लाख तक कैशलैस इलाज

सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय ने स्वास्थ्य विभाग...

वर्षा में भी बिना रुके कार्य कर रहे विद्युत कर्मचारी

हिमखबर डेस्क आपदा प्रभावित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति को शीघ्र...