देहरा विधायक द्वारा केंद्रीय मंत्री व सांसद अनुराग सिंह ठाकुर पर की गई टिप्पिणो पर भाजपा युवा नेता सुकृत सागर ने किया पलटवार, विधायक ने नकारा आरोपों को,बोले करूँगा मान हानि का दावा।
देहरा – शिव गुलेरिया
शनिवार को विधायक होशियार सिंह द्वारा केंद्रीय मंत्री व सांसद अनुराग सिंह ठाकुर पर की गई टिप्पणियों पर भाजपा युवा नेता डॉ सुकृत सागर ने लोक निर्माण गृह हरीपुर में प्रेस को संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि पिछले लंबे समय से देहरा विधायक केंद्रीय मंत्री व सांसद अनुराग ठाकुर पर अमर्यादित असंवैधानिक व अनाप शनाप बयानबाज़ी कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि विधायक का देहरा के लिए कोई भी योगदान नहीं है अपितु यह व्यक्ति सिर्फ अपने काम धंधे व व्यापार वृद्धि के लिए यहां पर आया हुआ है। और इस कार्य को करने के लिए जनता को निरंतर बेबकूफ बना रहा है।
पिछले कल ये व्यक्ति कोबरा ट्रेनिंग सेंटर के लिए सवाल खड़ा कर रहा था तो उससे पहले यह बताय कि उसने देहरा के विकास के लिए क्या किया है।
जहां कही कोई काम होता है चाहे वो काम सांसद ने किया हो या पिछली भाजपा सरकार ने करवाया हो। यहां तक कि किसी पंचायत ने भी करवाया हो तो यह व्यक्ति उसका श्रेय लेने के लिए पहुंच जाता है। और सबसे ज्यादा हास्यपद तब हो जाता है जब यह व्यक्ति मनरेगा के कार्यों का भी श्रेय लेने पहुंच जाता है।
इस व्यक्ति ने सवाल किया कि अनुराग ठाकुर ने इस क्षेत्र के लिए कुछ नहीं किया तो वो ध्यान से सुन ले कि अगर आज देहरा में केंद्रीय विश्वविद्यालय का कार्य जोर शोर से चला हुआ है तो सिर्फ और सिर्फ अनुराग सिंह ठाकुर की वजह से।
केंद्रीय सड़क निधि से 10 करोड़ रुपये जिससे देहरा-हरीपुर सड़क का चौडीकरण होना था वो पैसे तो इस व्यक्ति के विधायक बनने से पहले ही आ चुका था, परंतु फिर भी हर मंच से इसका श्रेय लेता फिरता है।जबकि भ्र्ष्टाचार के अलावा इसका योगदान शून्य है।
प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत बनी बनखंडी दोसरका से हरीपुर सड़क में जम कर भ्र्ष्टाचार हुआ है पर उस बारे में एक बार भो मुंह नही खोल आखिर क्यों?
पिछली सरकार के मुख्यमंत्री को इस व्यक्ति ने पत्र लिख कर कहा था कि माता बगुलामुखी के मंदिर में शराब चिट्टा इत्यादि बिकता है फिर न जाने क्या सांठ गांठ हुई कि यह व्यक्ति चुप हो गया।
इसी तरह पोंग बांध विस्थापितों के लिए इस व्यक्ति ने मुंडन करवाया व लोगों को बेबकूफ बनाया फिर बाद में बी बी एम बी प्रबंधन से सांठ गांठ कर ली।
खेरियाँ पंचायत में बन रहे एक व्यापारिक परिसर के बारे में सुकृत सागर ने कहा कि कभी यह व्यक्ति कहता है कि ये मेरा है और कभी कहता है कि मेरा नहीं है।
यह व्यक्ति बार बार दल भी इसीलिये बदलता है कि उस पर कोई भी जांच न हो सके।इसमें जनता का कोई भी हित नहीं है। जनसमर्थन के मुद्दे पर सुकृत सागर ने कहा कि सिर्फ 35 से 37% मत ले कर जीत हुआ व्यक्ति यह न भूले की 65% लोग उसके साथ नही हैं।
और अनुराग ठाकुर ने पिछले चुनावों में 65% मत ले कर जीत हासिल की थी।इसलिये अपने कद के हिसाब से काफी बड़े नेता अनुराग ठाकुर पर सोच समझ कर टिप्पणी करें।
इस अवसर पर डॉ सुकृत सागर के साथ 5 पंचायतों के प्रधान व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
जब इस बारे में पक्ष लेने के लिए देहरा विधायक होशियार सिंह को फ़ोन किया गया तो उन्होंने कहा कि अगर कोई ऐसी बात है तो मेरे विरुद्ध कोर्ट में जाएं।
अगर मेरे ऊपर पर्सनल अटैक हुआ तो मैं कोर्ट में जाऊंगा ओर मानहानि का दावा करूँगा। जिस जमीन के बारे में बोल रहे है उसकी निशानदेही माननीय हाई कोर्ट द्वारा की गई है और वो ज़मीन तो मेरे उद्योगपति भाई की है।