देहरा – शिव गुलेरिया
थाना मोईन क्षेत्र के ढौन्टा बडलठौर मार्ग पर एक गैस सप्लाई वाहन (HP 68 3215) सड़क पर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे की सूचना मिलते ही मोईन थाना पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।
हादसे में वाहन चालक दीप चंद पुत्र गुट्टू राम, निवासी जालंधर लाहड़ (करियाडा), की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, वाहन में सवार दो अन्य कर्मचारी घायल हो गए।
घायलों की पहचान देवेंद्र ठाकुर पुत्र कुलदीप सिंह निवासी नैहरन पुखर, पूर्व BDC सदस्य दयाल नैहरन पुखर कमल पुत्र मौजू राम, गांव मरेड़ा, डाकघर खबली, जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। ये सभी HP गैस एजेंसी के कर्मचारी हैं।
घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। देहरा पुलिस ने आमजन से अपील की है कि बरसात के मौसम में विशेष सतर्कता बरतें और वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं, ताकि ऐसे हादसों से बचा जा सके।