देहरा,शीतल शर्मा
पुलिस थाना देहरा के अंतर्गत पड़ते जंबल बसी स्थित ठेका शराब के पास बने अहाता में मंगलवार देर शाम देहरा पुलिस एसएचओ कुलदीप कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम ने दबिश दी। जहां बिना परमिट गैरकानूनी तरीके से रखी शराब जिसमें 43 बोतल अंग्रेजी 32 बोतल देसी शराब 20 अधिया,49 पौए संतरा मार्का व 11 बोतल बियर बरामद की गई।
एसएचओ देहरा कुलदीप कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि अहाता मालिक स्थायी निवासी है ।वहीं उक्त अपराधी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।