देहरा, मनु
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देहरा कॉलेज में विभाग संगठन मंत्री अरुण वर्मा की अध्यक्षता में देहरा कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नव कार्यकारिणी इकाई का गठन किया गया जिसमें प्रशांत डडवाल को इकाई अध्यक्ष एवं पूजा को इकाई सचिव का दायित्व सौंपा।
अरुण वर्मा ने कहा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राष्ट्रीय हित, छात्र हित, समाज हित, की दिशा में कार्य करने बाला विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है और छात्रों की मांगों को समय-समय पर प्रशासन व सरकार के समक्ष उठाता रहा है और इसी के साथ उपाध्यक्ष समृति ,शिवानी ,पायल ,रितिका, अभिषेक ,और सह सचिव आशीष , शिल्पा ,शालिनी ,साक्षी, कुसुम ,और सदस्य रितिका, साइना, खुशबू ,आदि बने । इस नव कार्यकारिणी समारोह में विशेष रूप से देहरा ज़िला संयोजक हेमंत ठाकुर और केंद्रीय विश्वविद्यालय से चंदन उपस्थित रहे ।