देहरादून से लाया पेट्रोल…माजरा में जलाया घर, मास्टरमाइंड सलमान सहित 4 आरोपी गिरफ्तार

--Advertisement--

सिरमौर – नरेश कुमार राधे

सिरमौर जिले के माजरा बाजार में पारिवारिक रंजिश के चलते दुकान में आगजनी की सनसनीखेज घटना का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर लिया है। पुलिस ने मामले के मास्टरमाइंड सलमान समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

माजरा पुलिस स्टेशन की टीम ने रविवार को चौथे आरोपी सलमान को भी माजरा से गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पुलिस ने पहले ही तीन आरोपियों को पकड़ लिया था। पुलिस ने इस पूरे षड्यंत्र का भंडाफोड़ डिजिटल इन्वेस्टिगेशन, सीसीटीवी फुटेज और फोन रिकॉर्ड्स के गहन विश्लेषण के जरिए किया।

घटना 17-18 अप्रैल की रात की है, जब पारिवारिक रंजिश के चलते माजरा बाजार स्थित आसिफ अली और सुहेब की दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया था। आरोपियों ने इस वारदात को बेहद शातिराना तरीके से अंजाम दिया। 15 अप्रैल को ही देहरादून से पेट्रोल खरीदकर लाया गया था और फिर 17-18 अप्रैल की रात मौका देखकर दुकानों में आग लगा दी गई।

पुलिस को चकमा देने के लिए मुख्य आरोपी सलमान वारदात के तुरंत बाद चंडीगढ़ भाग गया था। टोल प्लाजा की पर्ची और होटल की बुकिंग की रसीदें दिखाकर खुद को निर्दोष साबित करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस की साइबर सेल टीम, एसपी ऑफिस नाहन और माजरा थाने के आरक्षी अमरजोत सिंह की सतर्कता से यह पूरा षड्यंत्र उजागर हो गया।

गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक पूछताछ में सभी आरोपियों ने पुलिस के सामने वारदात की पूरी साजिश को स्वीकार कर लिया है। मामले में और भी खुलासे होने की संभावना है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और जल्द ही पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाएगा।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यदि समय रहते इस षड्यंत्र का भंडाफोड़ न होता तो बाजार में और भी बड़ी घटनाएं घट सकती थीं। माजरा पुलिस की तत्परता और साइबर टीम के सटीक अनुसंधान की पूरे क्षेत्र में सराहना हो रही है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल में 58 साल से बढ़ सकती है रिटायरमेंट की उम्र, सरकार करने जा रही तैयारी; पढ़ें तीन बड़ी सिफारिशें

शिमला - नितिश पठानियां राज्य सरकार कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु...

पाकिस्तानियों को निकाला, अब बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों की बारी

हिमखबर डेस्क जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के...