भरमौर के पांगी में भारी बर्फबारी स्कूल कॉलेज बंद, सामान्य जीवन अस्त व्यस्त, घाटी का संपर्क शेष विश्व से कटा।
चम्बा – भूषण गुरूंग
भरमौर के पांगी उपमंडल में लगातार हो रही बर्फबारी के चलते सभी शिक्षण संस्थान स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत अपनी शक्तियों का उपयोग करते हुए आवासीय आयुक्त पांगी रमन घरसंगी ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं।
चंबा के पांगी में पिछले दो दिनों से लगातार भारी बर्फबारी हो रही है। जिसके चलते यहां का संपर्क शेष विश्व से एक बार फिर से पूरी तरह से कट गया है। भारी बर्फबारी के चलते यहां पर सामान्य जीवन भी बुरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है।
भारी बर्फबारी के चलते यहां पर लोगों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है और कई जगह बिजली पानी का संकट भी बरकरार हो गया है। लोग इनवर्टर के सहारे अपने मोबाइल फोन रिचार्ज कर रहे हैं।
हालांकि पनकी प्रशासन में सभी विभागों को इस दौरान अलर्ट पर रहने के निर्देश पहले ही दे दिए थे और सभी मूलभूत सुविधाओं को जल्द से जल्द बहाल करने के लिए भी संबंधित विभागों को कह दिया गया है।
आवासीय आयुक्त रमन घरसंगी ने कहा है कि अगले दिनों तक भी मौसम ऐसा ही रहता है तो भी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे।
प्रशासन ने बर्फबारी के प्रभाव को देखते हुए सभी शिक्षण संस्थानों में आदेश पहुंचा दिए गए हैं ताकि कोई भी बच्चा अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकले।