देहरा – शिव गुलेरिया
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव राजिंदर शर्मा ने प्रेस वार्ता में कहा कि हम सभी माननीय न्यायलय का सम्मान करते हैं, लेकिन् बड़े दुख की बात है कि गैर बीजेपी नेताओं और पार्टियों पर झूठे व तथ्यों से हटकर मुकदमे करके उन्हें खत्म करने की साजिश हो रही है।
राहुल गांधी को इस तरह मानहानि मुकदमे में फंसाना ठीक नहीं है । जनता और विपक्ष का काम है सवाल पूछना। हम अदालत का सम्मान करते हैं, पर इस निर्णय से असहमत हैं।
शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी ने देशहित को सर्वोपरि रखते हुए अदालत से माफी की जगह, सजा को हंसते हंसते गले लगाया, राहुल गांधी ने अपना फर्ज निभाया है । तानाशाही के खिलाफ उनकी जंग जारी है ।
राहुल गांधी केंद्र की तानाशाही भाजपा सरकार के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। उनके पास यह कहने का साहस है कि जो गलत है वह गलत है। अत्याचारी इस साहस से घबराए हुए हैँ।
उन्होंने कहा कि पहले दिन से जब राहुल गांधी ने अदाणी का मुद्दा उठाया तो भारत सरकार का पक्ष उन्हें रोकने के लिए आ गया। वे नहीं चाहते कि राहुल गांधी संसद में बोलें।
वे उनकी आवाज को दबाने के लिए सभी विकल्प बदल रहे हैं। लेकिन राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी हमेशा देशहित में खड़ी है । यह मुद्दा राहुल गांधी की वजह से नहीं है, क्योंकि देश का माहौल ऐसा है। सारा विरोध दबाया जा रहा है।
हमारा लोकतंत्र खतरे में है, क्योंकि न्यायपालिका, चुनाव आयोग, ईडी पर दबाव है और उन सभी का दुरुपयोग किया जा रहा है।
सभी फैसले प्रभाव में लिए जाते हैं। राहुल गांधी एक साहसी व्यक्ति हैं और केवल वही एनडीए सरकार के साथ प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं।