देश प्रदेश के वैटरन सैनिक सड़क पर विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण, केंद्र सरकार को चेताया की वन रैंक वन पेंशन को गंभीरतापूर्वक लें और इसका समाधान जल्द से जल्द दुरुस्त करें, हिमाचल प्रदेश से बिलासपुर,हमीरपुर, ऊना, मंडी, शिमला सिरमौर पांवटा साहिब हर जगह से वैटरन सैनिकों ने बढ़चढ़कर भाग लिया।
बिलासपुर – सुभाष चंदेल
हिमाचल प्रदेश वैटरन सैनिक कल्याण एंव विकास संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष कैप्टन बालक राम शर्मा ने कहा की आज देश के लिए ढाल बनकर खड़ा रहने वाला वैटरन सैनिक बनकर अपने हक़ों के लिए दिल्ली जंतर-मंतर पर आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार हो चुका है।
देश प्रदेश व हर राज्य जिले का सैनिक पहुंचा जंतर-मंतर पर, हर जगह सड़क पर उतर चुका है क्योंकि देश के सैनिकों के साथ बहुत बड़ा धोख़ा और छल करके सैनिक स्तर को कमज़ोर व निचे करने की साजिश की गई है और वैटरन सैनिक के साथ भेदभाव किया गया जो जगजाहिर हो चुका है।
जिसके कारण सिपाही से लेकर ऑनरेरी कैप्टन तक वैटरन सैनिकों को कमज़ोर करने की कोशिश की गई और ऑफिसर रैंक को आसमान की बुलंदियों पर पहुंचाकर भेदभाव के साथ बांटने का काम किया है ।
जिसके कारण सिपाही से लेकर ऑनरेरी कैप्टन तक दिल्ली जंतर-मंतर पर आर-पार की लड़ाई के लिए मज़बूर किया गया जो एक शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण घटनाक्रम है।
संयुक्त मोर्चे के अध्यक्ष कैप्टन बालक राम शर्मा ने केन्द्र सरकार से अपील के साथ मांग की गई है की इसे हल्के में न लें इसे गंभीरतापूर्वक चिंतन मंथन करें और देश की ढाल बनकर एक प्रहरी रक्षक को देश की राजधानी दिल्ली जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन को लगातार बैठने को मजबूर न करें हमारी मुख्य मांगें हैं इनको पुरा करें हमारी मुख्य मांगे इस प्रकार है।
1- *सिपाही से लेकर ऑनरेरी कैप्टन तक पुरानी पैन्शन 75% की मांग जो 1973 से पहले थी उसे लागु किया जाए*
2- *फिटमैंट फैक्टर को 2•81 सबको एक समान करने की मांग*
3- *वन रैंक वन पेंशन के नाम पर सैनिकों के साथ बहुत बड़ा धोख़ा*
4- *देश भर के सैनिक दिल्ली जंतर-मंतर पर आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार*
5- *दिल्ली जंतर-मंतर पर अपने हक़ के लिए होगा विरोध प्रदर्शन*
6- *देश का सैनिक अपनों ह़कों की लड़ाई केअपने दम पर आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार*
7- *डीसएबल्टी भत्ता पैन्शन सबकी एक समान हो*
8- *ऑनरेरी रैंक कोई भी हो टीएस नायक व ऑनरेरी लेफ्टिनेंट और ऑनरेरी कैप्टन की पैन्शन आईएस लेफ्टिनेंट और कैप्टन के बराबर हो*
9- *एमएसपी सबकी एक बराबर की जाए,*
10- *देश की रीढ़ की हड्डी को कमज़ोर करने की कोशिश हमारो मांगों और विसंगतियों को ठीक किया जाए*
बिलासपुर से कैप्टन बालक राम शर्मा की टीम सुबेदार प्रताप सिंह चौहान, सुबेदार ईश्वर दास, सुबेदार अमर सिंह, नायब सूबेदार नानक राम, हवलदार चमेल सिंह, नायब सूबेदार रुप लाल,
मंडी से कैप्टन जगदीश वर्मा की टीम ऊना से कैप्टन शक्ति चंद की टीम, सिरमौर से सचिव विरेन्द्र सिंह की टीम,व अन्य जिलों के वैटरन सैनिकों ने जंतर-मंतर पर भाग लिया
*जयहिंद*