ज्यादा दिक्कतों का सामना अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी का प्रबंध करने में करना पड़ता था। इसी वजह से गांव के ग्रामीणों ने एकजुट होकर सड़क मार्ग निकालने का निर्णय लिया।
हमीरपुर, हिमखबर – डेस्क
हमीरपुर जिले की ग्राम पंचायत उखली के तहत आने वाले सनेड़ गांव के ग्रामीणों ने एकजुटता का संदेश देते हुए बुधवार को श्मशानघाट के लिए सड़क का निर्माण किया।
ग्रामीणों ने अपनी निजी भूमि सड़क के लिए दान कर मिसाल पेश की। ग्रामीणों ने न सिर्फ अपनी भूमि को दान किया, बल्कि सड़क निर्माण कार्य के लिए स्वयं ही बजट का भी प्रावधान कर लिया।
सड़क निर्माण के दौरान सभी ग्रामीण मौजूद रहे और सड़क निर्माण कार्य का जायजा लेते रहे। गांव से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर श्मशानघाट स्थित है।
क्षेत्र में किसी इनसान की मृत्यु हो जाने के उपरांत शव को एक किलोमीटर तक ले जाना पड़ता था। ज्यादा दिक्कतों का सामना अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी का प्रबंध करने में करना पड़ता था।
इसी वजह से गांव के ग्रामीणों ने एकजुट होकर सड़क मार्ग निकालने का निर्णय लिया। सभी द्वारा सहमति जताने के बाद सड़क निर्माण कार्य शुरू हुआ। इस दौरान गांव के लगभग सभी लोग मौजूद रहे।
ये रहे उपस्थित
सड़क निर्माण कार्य के दौरान गांव के ग्रामीण कर्म सिंह, सुभाष चंद, कैप्टन हरिचंद, फोरमैन ज्ञानचंद, प्रदीप रांगड़ा, सूबेदार विनोद कुमार, संतोष कुमार, मनोहर लाल, मेघ सिंह, तेज सिंह, केवल कृष्ण, रंगीला राव, रतन चंद, बलवीर सिंह, पृथी चंद, कुलदीप धीमान, उमेश ठाकुर, करणजीत, ओंकार चंद, धर्म चंद धीमान, सन्नी, नरेश कुमार, पम्मी धीमान, विपिन कुमार, विक्की, राजेंद्र, जसवंत, बंटू, नीरज और मानसिंह सहित अन्य मौजूद रहे।