कोटला – स्वयम
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ज्वाली उपमंडल के तहत दुर्गा शिव शक्ति मंदिर भाली में 70 वा नव कुंडी यज्ञ का आयोजन होगा जोकि 29 अप्रैल से 2 मई तक चलेगा ।
कार्यक्रम में 29 अप्रैल को कलश यात्रा देव स्थापना पूजन आदि कार्य किए जाएंगे तथा 30 अप्रैल को अग्नि स्थापना के साथ यज्ञ कर्म का शुभारंभ किया जाएगा। तथा 2 मई को पूर्णाहुति के साथ नव कुंडी यज्ञ का समापन किया जाएगा।
वीओ:मंदिर के संयोजक पंडित मस्तराम रैना ने बताया कि गुरु महाराज ब्रह्मलीन पूज्यपाद अग्निहोत्री के शुभाशीष द्वारा सर्व कल्याण के लिए यह आयोजन किया जा रहा । इसमें वालकुमारों को जनेऊ भी डलवाए जाएंगे।
इछुक अविभावक अपने वाल कुमारों का जनेऊ संस्कार करवा सकते है।साथ ही 2 मई को पूर्णाहुति के साथ भंडारे का आयोजन भी रहेगा।