मंडी – डॉली चौहान
बैंकिंग क्षेत्र में उतरी भारत की अग्रणी सहकारी सभा दी सी.डी.साख सहकारी सभा सीमित मुख्यालय गोहर स्थित दाड़ी के अध्यक्ष कमल चंद राणा ने आज दुर्गापुर में सभा के नए विस्तार पट्टल का विधिवत शुभारम्भ किया और अध्यक्ष कमलचंद राणा ने स्थानीय जनता का धन्यवाद किया।
वहां पर मौजूद नारी शक्ति व स्थानीय जनता को सभा का सहयोग देने के लिए कहा व सभा के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
इस मौके पर सभा के उपाध्यक्ष श्यामलाल कश्यप ने अपने विचार स्थानीय जनता के बीच मे रखे और कहा कि पूरे जिले में इस विस्तार पटल के साथ सहकारी सभा की 53 शाखाओ व 3 विस्तारपटलो में लगभग 250 अधिकारी व कर्मचारी सभा के लगभग 42000 सदस्यों को अपनी सेवाए दे रहे है।
सभा के निर्देशक मंडल सदस्य महेंद्र ठाकुर ने भी अपने विचार रखे और सभा की उपलब्धियांब को स्थानीय जनता के बीच मे रखा और सभा को सहयोग देने की अपील की
इस मौके पर प्रधान ग्राम पंचायत दूसरा ख़ाबू यादविंदर शर्मा ने अपने विचार रखे और सभा का विस्तार पटल खोलने के लिए सभा के अध्यक्ष व संचालक मंडल का धन्यवाद किया और विस्तार पटल को शाखा में बदलने के लिए स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील की।
ये रहे उपस्थित
इस मौके पर सभा उपाध्यक्ष श्यामलाल कश्यप, निर्देशक मण्डल के सदस्य रवि सिंह,महेंद्र ठाकुर,बलदेब सिंह, महाप्रबंधक देविन्दर ठाकुर,उपमहाप्रबंधक राजेंद्र पाल ठाकुर, सहायक महाप्रबंधक तिपेन्द्रा ठाकुर ,ओ एस डी वी पी गौतम,प्रबन्धक शाखा रिवालसर गायत्री देवी, प्रबन्धक शाखा कोटली जगदीश वत्स, प्रधान ग्राम पंचायत दूसरा ख़ाबू यादविंदर शर्मा,स्थानीय जनता व सहकार बंधु मौजूद रहे l