दुर्गम क्षेत्र पांगी घाटी की बेटी कविता शर्मा ने किया अपने क्षेत्र का नाम रोशन, एम्स दिल्ली में बनी डॉक्टर

--Advertisement--

दुर्गम क्षेत्र पांगी घाटी की बेटी कविता शर्मा ने किया अपने क्षेत्र का नाम रोशन, हज़ारों में एक बनना आसान नहीं होता, एम्स का डॉक्टर होना हर किसी के बस का नहीं होता, ख़्वाब AIIMS दिल्ली का, पसीना रोज़ का।

चम्बा – भूषण गुरुंग

जिला चम्बा के दुर्गम क्षेत्र के छोटे से गाँव से निकली एक बेटी जिसमे अपने माता पिता के साथ साथ अपने क्षेत्र का नसमे रोशन किया है। जी बात कर रहे है डॉक्टर कविता शर्मा की जिन्होंने अपने सपने को आज सच कर दिया है। डॉक्टर कविता शर्मा का सपना था कि बो अगर लोगो की सेवा करे तोह देश के सबसे बड़े संस्थान दिल्ली एम्स मे करे। आज ये सपना डॉक्टर कविता ने पूरा कर लिए है और दिल्ली के एम्स मे अपनी सेवा देने पहुँच गयी है।

इससे पहले डॉक्टर कविता शर्मा हिमाचल काँगड़ा स्थित टांडा मेडिकल कॉलेज में एम बी बी एस की है और चम्बा मेडिकल कॉलेज में अपनी सेवा दे रही थी। डॉक्टर कविता शर्मा ने कहा की इसके लिए बह अपने माता पिता गुरुजनों को इस उपलब्धि का श्रेय देती है की उनके आशीर्वाद से आज अपनी मंजिल तक पहुँच पाई है।

आपको बता दे की कविता शर्मा बचपन से ही टॉपर रही है राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चम्बा दसवीं मे 96% ग्यारहवीं व बारहवीं में इन्होने मेडिकल व नॉन मेडिकल की पढ़ाई शुरू की और बारहवीं कक्षा में मेडिकल और नॉन मेडिकल में 94% लाई।

दसवीं व बारहवीं में डॉक्टर कविता शर्मा को प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा दो बार लैपटॉप और स्कालरशिप भी मिल चुकी है। उसके बाद इन्होने नीट जैसे कई एग्जाम क्लियर कर एम बी बी एस को चुना। इनके पिता मघा राम टी जी टी अध्यापक है और माता गृहणी है। डॉक्टर कविता शर्मा बताती है की उनके भाई भारत के नंबर 1 इंस्टिट्यूट राष्ट्रीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (NISER) भुवनेश्वर से साइंटिस्ट की पढ़ाई कर रहे है।

आपको बता दे की हिमाचल एकता मंच द्वारा डॉक्टर कविता को शान ए भारत राष्ट्रीय सम्मान 2023 व बेटियां फाउंडेशन की तरफ से भी नेशनल एक्सीलेंस अवार्ड 2025 में मिला है जिसके लिए वह हिमाचल एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीप लाल भारद्वाज का शुक्रिया करती है।

आपको बता दे की डॉक्टर कविता डॉक्टर के साथ साथ एक मल्टीटैलेंट लड़की है दुर्गम क्षेत्र पांगी से निकली लड़की सबके लिए प्रेरणा है। डॉक्टर कविता जोश टास्क स्पीकर भी रह चुकी है इसके अलावा वो हारमोनियम भी प्ले करती है। सोशल मीडिया की बात करे तोह डॉक्टर कविता नाम से यूट्यूब चैनल भी चलती है। जिसमे बो बच्चो और महिलाओ को मोटिवेट करती है इसके अलावा उन्हें हमीरपुर, चम्बा, पांगी कॉलेज में स्पीकर के रूप में भी बुलाया गया है। डॉक्टर कविता 24 साल की उम्र की है और समाज के लिए प्रेरणादायक है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

विमान हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत

हिमखबर डेस्क  महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह उपमुख्यमंत्री अजित...

कुदरत पर भारी पड़ी आस्था, भारी बर्फबारी के बीच देवता की पालकी उठाकर 12 KM पैदल चले भक्त

मंडी - हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश को यूं ही देवभूमि...

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा खेरा लाणा” हुआ रिलीज़

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा...