दुराना- राजेश कुमार
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाल दिवस के अवसर पर दुराना में शहीद उत्तम राणा व प्रताप राणा दो दिवसीय मैमोरियल वालीवाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ शहीद तिलक राज की पत्नी सवित्री ने किया व समापन समाजसेवी जतिंद्र गुलेरिया द्वारा किया गया प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग का फाइनल मुकाबला पठानकोट व ज्वाली की लाहडू टीम के बीच खेला गया ।जिसमें पठानकोट की टीम विजेता रही।
विजेता टीम को 11000 रूपये व उप विजेता टीम को 9100 रूपये के साथ विजेता ट्राफी देकर सम्मानित किया ।वहीं जूनियर वर्ग का फाइनल लाहडू व रेहन की टीम के बीच खेला गया। जिसमें रेहन की टीम विजेता रही विजेता टीम को 5100 रूपये व उपविजेता टीम को 4100 रूपये के साथ ट्राफी देकर सम्मानित किया। वहीं मुख्यतिथि जतिंद्र गुलेरिया ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए 5100 रूपये कमेटी को दिए।
इस मौके पर लाल सिंह राणा, महिंद्र सिंह राणा, मेजर पीसी आजाद,रक्षापाल शास्त्री,नरेश गुलेरिया,केप्टन वलदेव सिंह, सुभाष चंद,सुवेदार मेजर दूनी चंद,सतपाल शर्मा,जोगिंद्र सिंह,लियो क्लव के प्रधान केवल कृष्ण धीमान सहित बहुत से लोग मौजूद रहे।