दुबई में आईटीवी ट्रेलर ड्राईवर की रिक्तियों हेतु साक्षात्कार 27 को

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क 

क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी अक्षय कुमार ने जानकारी दी है कि विदेशों में रोज़गार के इच्छुक युवाओं को हिमाचल प्रदेश सरकार के उपक्रम हिमाचल प्रदेश राज्य इलेक्ट्राॅनिक्स विकास निगम (एचपीएसईडीसी) द्वारा दुबई जेबल अलीपोर्ट में आईटीवी ट्रेलर ड्राईवर की रिक्तियों हेतु ‘‘वि वनञञ (मेसर्स जालंधर कौशल विकास निगम) के माध्यम से भर्तियाँ की जा रही हैं।

इन पदों हेतु मासिक वेतन 2,250 संयुक्त अरब अमीरात दिरहम जोकि लगभग 52 हजार रूपये है के साथ ही ओवरटाइम और आवास भत्ता दिया जायेगा।

इन पदों हेतु शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 10वीं पास रखी गई है, उम्मीदवार को बेसिक अंग्रेजी आनी चाहिये और आयु सीमा 24 से 41 वर्ष रखी गयी है व आवेदक के पास वैध पासपोर्ट और भारतीय भारी मोटर वाहन लाइसेंस होना जरूरी है।

इच्छुक आवेदक 27 अक्तूबर 2025 को कौशल विकास केंद्र, पालकवाह तहसील हरोली, ज़िला ऊना में सुबह 9ः00 बजे अपने मूल दस्तावेजों, बायोडाटा, पासपोर्ट साइज़ फोटो व दस्तावेजों की प्रतिलिपियों के साथ पहुँचकर उक्त कम्पनी के समक्ष उपस्थित होकर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।

सम्बधित आवेदक https://forms.gle/LgkjAcSDFsqBAb927 लिंक पर पर अपना पंजीकरण करना सुनिचित करें, जोकि अनिवार्य है। चयनित उम्मीदवारों को भारत सरकार के विदेश मंत्रालय द्वारा अनुमोदित तीस हजार रुपये और इस पर जीएसटी का शुल्क देना होगा।

वैध पासपोर्ट व एचएमवी लाइसेंस न रखने वाले उम्मीदवारों को भर्ती में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01905-235508 पर संपर्क भी कर सकते हैं। इस साक्षात्कार के सम्बन्ध में यात्रा व अन्य कोई भत्ता देय नहीं होगा।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

लवी मेला के महत्व को बढ़ाना प्राथमिकता – उपायुक्त

हिमखबर डेस्क उपायुक्त शिमला एवं अध्यक्ष लवी मेला रामपुर अनुपम...