दीवारों को तोड़ते हुए क्लासरूम में घुस गया मलबा, खतरे में स्कूल की बिल्डिंग

--Advertisement--

हिमाचल में भारी बारिश से नुकसान हुआ है कई घरों, भवनों को भी इससे नुकसान हुआ है।

हिमखबर डेस्क

बंजार विधानसभा क्षेत्र की वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थाटीबीड़ का भवन हालिया भूस्खलन के चलते गंभीर खतरे की जद में आ गया है। स्कूल भवन के कमरों में मलबा घुस आया है, जिससे स्कूल भवन की संरचना को गंभीर क्षति पहुंची है और छात्रों की सुरक्षा पर प्रश्नचिन्ह खड़ा हो गया है।

मलबा स्कूल की दीवारों को तोड़ता हुआ क्लास रूम के अंदर घुस गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बंजार विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुरेंद्र शौरी बुधवार को स्वयं मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उनके साथ स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। उन्होंने स्कूल प्रशासन, अभिभावकों एवं ग्रामीणों से बातचीत कर हालात की जानकारी प्राप्त की और शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।

प्रशासन को दिए जरूरी निर्देश

विधायक सुरेंद्र शौरी ने कहा कि एक ओर प्रदेश सरकार की लापरवाही से शिक्षण संस्थानों की अनदेखी हो रही है। वहीं, दूसरी ओर प्राकृतिक आपदाएं हालात को और अधिक खराब कर रही हैं। थाटीबीड़ स्कूल का यह भवन बच्चों के लिए असुरक्षित हो चुका है, जिसकी शीघ्र मरम्मत और पुनर्निर्माण जरूरी है।

प्रशासन से इस भवन को तत्काल असुरक्षित घोषित करने, छात्रों की वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने और शीघ्र पुनःनिर्माण के लिए प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए हैं। क्षेत्र में लगातार हो रही वर्षा और भूस्खलन से कई विद्यालय, सड़कें और घर खतरे की चपेट में हैं और सरकार को आपातकालीन कदम उठाने चाहिए। स्थानीय पंचायत एवं जनप्रतिनिधियों से भी अनुरोध है कि वो ऐसे मामलों की सूचना तुरंत प्रशासन तक पहुंचाएं, ताकि समय रहते उचित कार्रवाई हो सके।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...