हिमखबर डेस्क
दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप के प्रधान संपादक अनिल सोनी की माता श्रीमती राजेंद्रा सोनी जी का धर्मशाला अस्पताल में देहावसान हो गया है। वह 92 वर्ष की थीं और कुछ समय से अस्वस्थ होने के कारण उपचाराधीन थीं। उपचार के दौरान ही मंगलवार रात लगभग 10 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।
सोनी अपने पीछे पुत्र, पुत्रवधू और नाती-पोतों से भरा परिवार छोड़ गई हैं। सोनी के निधन का समाचार मिलते ही समाज के तमाम वर्गों की ओर से शोक संदेशों का दौर शुरू हो गया जिनके माध्यम से शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना जताई जा रही है। प्राप्त सूचना के अनुसार उनका अंतिम संस्कार आज बुधवार को धर्मशाला में होगा।
Precisely what I was searching for, appreciate it for posting.