शाहपुर – नितिश पठानियां
दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा संरक्षण प्रोजेक्ट के तहत कांगडा इंटरनेशनल स्कूल शाहपुर में अध्यापकों व स्टूडेंट्स को पौधे बांट व वृक्षारोपण कर वन महोत्सव मनाया गया।
इस मौके पर संस्थान की ओर से गुरुदेव सर्व श्री आशुतोष महाराज जी के परम शिष्य स्वामी हरिशानंद ने कहा कि आज वृक्षों को काटने की बजह से प्रकृति का विनाश हो रहा है। हर रोज कितने वृक्ष काट दिए जाते है परंतु नए वृक्ष लगाए नहीं जाते ।
वृक्ष जीवन मे प्राणों का संचार करते हैं।प्रकृति के साथ वृक्षों का घनिष्ट सम्बन्ध है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मनुष्य को पौधा रोपण करना चाहिए। साथ ही अपने क्षेत्र को हर भरा व स्वच्छ बनाए रखना हमारा परम् कर्तव्य है।
उन्होंने बताया कि संस्थान सनातन के लिए तो कार्य कर ही रह है साथ ही अलग अलग आयामों से भी समाज के लिए कार्य कर रहा है।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर स्वामी मनप्रीत ,चेयरमैन प्रकाश शास्त्री,प्रबंधक निदेशक बादल कौशल,प्रधानाचार्य अश्वनी धीमान के साथ स्कूल स्टाफ व छात्र छात्राएं मौजूद रहे।