दिल्ली-लेह मार्ग पर बस सेवा आज से शुरू हो गई है, अटल टनल से लेह का सफर हुआ सुहाना
हिमखबर डेस्क
देश के सबसे लंबे रूट दिल्ली-लेह मार्ग के सुहाने सफर का आनंद लेने को तैयार हो जाएं। एचआरटीसी केलंग डिपो की मंगलवार से इस रूट पर केलंग से बस सेवा आज से शुरू हो गई है। इस बस पर सफर करने वालों को अब रात्रि ठहराव की चिंता नहीं रहेगी।
एचआरटीसी की इस बस में अब दिल्ली बैठो तो सीधा लेह उतरो। अटल टनल रोहतांग के बाद अब सफर और सुगम हो गया है। इससे पहले बस रात को केलंग में रुकती थी तथा दूसरे दिन सुबह चलती थी।
रात्रि ठहराव के बाद लगभग 36 घंटे सफर में लगते थे लेकिन अब घटकर 28 से 30 घंटे रह गए हैं। बस लेह से सुबह चार बजे तो दिल्ली से दोपहर सवा 12 बजे रवाना होगी। बस का किराया 1740 रुपये है।
एसडीएम रजनीश शर्मा के बोल
एसडीएम रजनीश शर्मा ने बताया कि एचआरटीसी की यह दिल्ली से रोजाना दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर चलेगी। यह चडींगढ़ से शाम को 6.10 बजे और और सुबह पांच बजे केलांग बस अड्डे पर पहुंचे और फिर यहां पर आधा घंटा विराम के बाद 5.30 बजे लेह रवाना होगी। एसडीएम केलंग रजनीश शर्मा ने आज सुबह हरी झंडी दिखा कर बस को केलंग से लेह रवाना किया।
आरएम केलंग के बोल
आरएम केलंग राधा देवी ने बताया कि दिल्ली-मनाली-लेह बस रूट के लिए रोजाना केलांग बस स्टैंड से सुबह साढ़े पांच सरचू होते हुए लेह के लिए रवाना होगी।
कई दर्रों से गुजरेगी बस, दिखेगा जन्नत का नजारा
एचआरटीसी की यह बस दुनिया के सबसे खुबसूरत रास्ते से होकर गुजरेगी. लाहौल स्पीति से होते हुए यह बस बारालाचा पास (16,500 फीट), नकीला पास (15547), तंगलंगला (17480) और लाचुंग पास (16616) से जाएगी।
गौरतलब है कि 1,026 किलोमीटर का यह रुट है। इस दौरान दिल्ली से लेह पहुंचने के लिए 30 घंटे का वक्त लगेगा।अहम बात है कि यह बस अब रात को केलांग नहीं रुकेगी।