दिल्ली-लेह के बाद केलांग से कारगिल की बस चलाएगा HRTC, लद्दाख से हिमाचल का सफर होगा आसान

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क

दिल्ली लेह-रूट के बाद हिमाचल पथ परिवहन निगम अब केलांग-कारगिल रूट पर बस सर्विस शुरू करने जा रहा है। इसे लेकर जल्द ही ट्रायल होने वाला है। इस रूट पर 37 सीटर बस चलाई जानी है। कारगिल सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है और यहां के लिए अब HRTC का बस सेवा शुरू करना महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

बता दें कि हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति जिले की सीमा केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख से मिलती है। नई बस सेवा से जहां पर्यटकों को लाभ होगा, वहीं कारगिल और सीमावर्ती क्षेत्रों में तैनात सैनिकों को भी बस की सुविधा मिल पाएगी।

बता दें कि यह पहली सार्वजनिक परिवहन बस सेवा होगी, जो शिंकुला दर्रा, जांसकर घाटी और कारगिल को आपस में जोड़ेगी। ऐसा पहली बार देखने को मिलेगा जब HRTC की बस केलांग से दारचा, शिंकुला और जांसकर होकर कारगिल पहुंचेगी।

गर्मियों के दौरान शिंकुला, जांसकर और बरालांचा में पर्यटकों की खूब भीड़ रहती है। शिंकुला दर्रा से जांसकर घाटी के लिए बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन ने सड़क तैयार की है।

प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर के बोल

HRTC के प्रबंध निदेशक रोहनचंद ठाकुर ने बताया कि कारगिल विकास प्राधिकरण ने इस बस सेवा को शुरू करने का आग्रह किया था। इसके मद्देनजर ही केलांग से कारगिल के बीच बस सेवा को शुरू किया जाना है।

लद्दाख के पास नहीं सार्वजनिक परिवहन बस सेवा

2019 में लद्दाख और जम्मू कश्मीर केंद्रशासित प्रदेश बन गए। इसके बाद से लद्दाख के पास अपनी सार्वजनिक परिवहन बस सेवा नहीं है। इससे पहले लद्दाख में जम्मू कश्मीर राज्य परिवहन निगम की बसें चला करती थीं। इस सेवा को 2019 में बंद कर दिया गया था।

केंद्रशासित प्रदेश बनने के बाद 5 वर्षों से लद्दाख में सार्वजनिक परिवहन बस सेवा नहीं है। ऐसे में HRTC का केलांग – कारगिल बस सेवा शुरू करना सकारात्मक कदम होगा। इससे हिमाचल सहित लद्दाख के लोगों को सार्वजनिक परिवहन बस सेवा का लाभ मिलेगा।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में विधायक को अपनी नेम प्लेट लगाने की लगी होड़ 

पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता सरवीन चौधरी ने कालियाड़ा...

हिमाचल: सेना में शामिल हुए 400 अग्निवीर, देश की सेवा करने की खाई सौगंध; यहां मिला कठोर सैन्य प्रशिक्षण

हिमखबर डेस्क  14 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर सुबाथू में प्रशिक्षण के...

HAS की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी, पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए इन 71 अभ्यर्थियाें ने किया क्वालीफाई

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त (एचएएस)...

असिस्टैंट प्रोफैसर के पर्सनैलिटी टैस्ट के परिणाम घोषित

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्वास्थ्य शिक्षा...