रैहन- गेरी राजपूत
उपमंडल फतेहपुर के अंतर्गत कस्बा रैहन के ऐतिहासिक सिद्ध बाबा राजा राम मंदिर में दानपात्र तोड़कर लगभग 4500 की राशि चोरी कर ली गई। मंदिर प्रबंधक कमेटी ने बताया कि सुबह 5 बजे श्रद्धालु माथा टेकने पहुंचते हैं।
शनिवार सुबह एक महिला तथा एक लड़के ने मंदिर में पूजा के बहाने प्रवेश किया तथा दानपात्र को लोहे की रॉड से तोड़कर लगभग 4500 रुपए की राशि पर हाथ साफ कर लिया, मगर लोगों की नजर पडऩे पर दोनों को पकड़ लिया है।
आरोपी महिला गांव हडपग डाकघर गोलवां तथा लड़का बलवंत सिंह गांव धनेटी का बताया जा रहा है। प्रबंध कमेटी ने दोनों को पुलिस चौकी रैहन के हवाले कर दिया। पुलिस चौकी रैहन प्रभारी ने बताया कि पुलिस कार्रवाई कर रही है।