कोटला -स्वयम:-
वन विभाग के अंतर्गत मस्तगढ़ वन वीट धार के जंगल से अवैध तरीके खैर के आठ पेड़ों पर कुल्हाड़ी चलाने की शिकायत के उपरांत गिरफ्तार किए गए चार आरोपियों रजत कुमार पुत्र महेंद्र सिंह निवासी अमनी,विशाल कुमार पुत्र रुमाल सिंह निवासी धडू, कुमार गौरव पुत्र शमशेर सिंह निवासी अमनी, बलवीर सिंह पुत्र बाबू राम निवासी बेरी को शुक्रवार को जवाली कोर्ट में पेश किया गया,जहां से उन्हें 10 मार्च तक न्याययिक हिरासत में भेज दिया गया। इससे पहले उक्त आरोपियों को गत मंगलवार को जवाली कोर्ट में पेश किया गया था तो उनको चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया था।
गौर रहे कि उक्त आरोपियों ने धार वीट से खैर के आठ पेड़ों को काट लिया था तथा आरओ वन विभाग ने इसकी शिकायत कोटला चौकी में की थी जिस पर कोटला पुलिस ने धार जंगल व ठेहड़ गांव से खैर के मोच्छों को बरामद कर लिया था और चारों व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।