दस दिन में रोड़ का मरम्मत कार्य शुरू नहीं हुआ तो होगा क्रमिक अनशन एनएसयूआई शाहपुर

--Advertisement--

Image

शाहपुर- नितिश पठानियां

शुक्रवार को एनएसयूआई शाहपुर के कार्यकर्ता ने राजकीय महाविद्यालय शाहपुर के प्रिंसिपल के माध्ययम से लोक निर्माण विभाग के अधिशाषि अभियंता को एक मांग पत्र भेजा l इसमें एनएसयूआई के कार्यकर्ता ने कहा की पठानकोट मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग से जो लिंक मार्ग कॉलेज परिसर वह केंद्रीय विश्व विधालय परिसर के लिए जाता है, उसकी हालत बहुत ही खराब हो चुकी है l जहाँ रोज हजारों छात्र छात्राओं के कपड़े कीचड़ से खराब हो रहे हैं, वह दो पहिया बाहंन स्लीप हो रहे हैं l

जिसे छात्रों को बहुत मुश्किल का सामना करना पड़ रहा हैं l जिसके उपर एनएसयूआई के छात्र संगठन के साथियों ने महाविद्यालय के प्रिंसिपल के माध्यम से लोक निर्माण विभाग को इस बारे मैं आबगत् करवाते हुए दस दिन का समय दिया हैं l अगर दस दिन के अंदर यह कार्य शुरू नही हुआ तो एन एसयूआई छात्र संगठन धरने पर बैठे जायेगा l

इस मौके पर अध्यक्ष मनिंदर् शर्मा, उपाध्यक्ष अखिल शर्मा, व शोभित राणा, उपाध्यक्ष व सचिव अनुज, व अन्य कार्यकर्ता मजूद रहे l

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related