धर्मशाला – राजीव जस्वाल
प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की दसवीं कक्षा की टर्म-दो बोर्ड परीक्षाएं शनिवार 11 मार्च से आरंभ होगी, जो कि 31 तक आयोजित की जाएगी। दसवीं का पहला पेपर हिंदी विषय का होगा। यह जानकारी बोर्ड सचिव डाक्टर विशाल शर्मा ने दी।
उन्होंने कहा कि दसवीं कक्षा में 90 हजार 637 छात्र परीक्षा देंगे। उन्होंने कहा कि टर्म-2 की परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए बोर्ड की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने कहा कि नकल रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी की व्यवस्था की गई है।
बतातें चलें कि प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा मार्च महीने में आयोजित होने वाली जमा दो कक्षा के नियमित विद्यार्थियों की टर्म-दो की परीक्षाएं शुक्रवार से आरंभ हो गई है। यह परीक्षाएं 31 मार्च तक आयोजित की जाएगी।
जमा दो कक्षा में कुल एक लाख तीन हजार 928 छात्र परीक्षा में भाग लिया। हालांकि बोर्ड ने इस बार 6-जी यानी छह स्तरीय नकल रोको अभियान प्रणाली शुरू की है।
उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त बोर्ड द्वारा एडीएम की अध्यक्षता में 12 फ्लाइंग स्क्वायड, जबकि एसडीएम की अध्यक्षता में 80 फ्लाइंग स्क्वायड बनाए गए है, साथ ही प्राथमिक उपनिदेशक की अध्यक्षता में 11, उच्च शिक्षा उपनिदेशक की अध्यक्षता में 12, उच्च शिक्षा इंस्पेक्शन विंग की अध्यक्षता में 11 फ्लाइंग स्क्वायड तैनात किए गए हैं।
बोर्ड सचिव ने कहा कि इसके अलावा बोर्ड द्वारा अपने स्तर भी 17 उडऩदस्ते गठित किए गए हैं, जबकि शिक्षकों के 15 अलग से उडऩदस्तों का गठन किया गया है, जिससे नकल पर पूरी तरह से लगाम कसी जा सके।