नूरपुर, देवांश राजपूत
नुरपुर पुलिस की एक टीम ने दलजीत कटोच के नेतृत्व में कड़ी मशक्कत के बाद अप्रैल 2016 के भगौडे अपराधी को पंजाब के जिला पठानकोट के क्षेत्र वार्ड 10 से गिरफ्तार किया।जानकारी देते हुए नुरपुर थाना प्रभारी कल्याण सिंह ने कहा कि आरोपी जोगू को अदालत ने 12अप्रैल 2016को भगोड़ा घोषित किया था।
इस पर एक दुर्घटना का मुकदमा नुरपुर थाने में दर्ज था जिसकी एफ आई आर न 276 दिनांक27अगस्त 2012थी जिस पर विभिन्न धाराओं मे दुर्घटना का मुकदमा दर्ज था यह मुकदमा अदालत दो मे विचारधीन था।अदालत में न आने पर इसको भगोड़ा घोषित किया गया था। देर शाम आज अदालत में रिमांड के लिए पेश किया जाएगा।पुलिस की इस टीम के साथ सिपाही गुरदीप व मरीद ग्रह रक्षक मौके पर मौजूद थे।