दर्दनाक हादसा: सड़क के बीच खड़े खंभे से टकराई बाइक, युवक की मौत, चार महीने पहले हुई थी शादी

--Advertisement--

सिरमौर – नरेश कुमार राधे

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब उपमंडल में एक बेहद दुखद घटना सामने आई है, जहां पुरुवाला-खारी-बद्रीपुर सड़क के बीच खड़े बिजली के खंभे से बाइक टकराने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।

यह घटना रविवार रात को हुई और इसने एक बार फिर लोक निर्माण विभाग (PWD) और बिजली बोर्ड की घोर लापरवाही को उजागर किया है। मिली जानकारी के अनुसार, मृतक युवक (जिसकी पहचान अभी स्पष्ट नहीं हुई है, लेकिन वह भगवानपुर का निवासी बताया जा रहा है) अपने साथी के साथ संतोषगढ़ से राजमिस्त्री का काम खत्म कर पांवटा साहिब होते हुए अपने घर लौट रहा था।

अंधेरा होने के कारण सड़क के बीच खड़ा बिजली का खंभा उन्हें दिखाई नहीं दिया और उनकी बाइक सीधे उससे जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, बाइक चला रहा दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल में चल रहा है।

यह घटना इसलिए भी अधिक दर्दनाक है क्योंकि मृतक युवक की शादी को अभी मात्र चार महीने ही हुए थे। उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

पहले भी हो चुकी हैं दुर्घटनाएं, वायरल हुआ था वीडियो

यह कोई पहला मौका नहीं है जब इस सड़क पर बिजली के खंभों के कारण दुर्घटना हुई हो। कुछ समय पहले पुरुवाला-बद्रीपुर राज्य मार्ग के बीच खड़े इन बिजली के खंभों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था, जिसमें लोगों ने इनकी खतरनाक स्थिति को उजागर किया था।

चौंकाने वाली बात यह है कि इन खंभों के कारण पहले भी दो दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें चार लोग घायल हुए थे। बावजूद इसके, संबंधित विभागों ने कोई सुध नहीं ली। वहीं स्थानीय लोगों में इस घटना के बाद से भारी गुस्सा है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर: चम्बी में क्षतिग्रस्त दुकानों को मिलेगा उचित मुआवजा: केवल सिंह पठानियां

शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक...

जिला कुल्लू में 3816.55 लाख रुपये का नुकसान

हिमखबर डेस्क जिला कुल्लू में हुई बादल फटने, फ्लैश फ्लड...