दर्दनाक हादसा: ट्रक से टकराई बाइक, 26 साल के युवक की मौत

--Advertisement--

ऊना – अमित शर्मा 

जिला ऊना के उपमंडल अंब के तहत ‘बणे दी हट्टी’ में रविवार की रात एक ऐसी अनहोनी हुई जिसने सड़क सुरक्षा के दावों और लापरवाही के गठजोड़ को एक बार फिर बेनकाब कर दिया।

रात के सन्नाटे में तेज रफ्तार और बेतरतीब ढंग से खड़े वाहन के मिलन ने एक घर का चिराग बुझा दिया। एक पल की जल्दबाजी और दूसरे की लापरवाही ने 26 साल के एक युवक की जीवनलीला समाप्त कर दी।

कैसे हुआ यह भीषण हादसा?

घटनाक्रम के मुताबिक, यह हादसा रविवार रात करीब सवा दस बजे पेश आया। एक चश्मदीद, जो उस समय अपनी कार से गगरेट की ओर जा रहे थे, ने बताया कि एक मोटरसाइकिल बेहद तेज गति से उनकी गाड़ी को क्रॉस करके आगे निकली।

अभी बाइक कार से आगे निकली ही थी कि सड़क के बीचों-बीच खड़े एक ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और उस पर सवार दोनों युवक सड़क पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़े। स्थानीय निवासियों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को तुरंत गगरेट स्थित चिकित्सा केंद्र पहुँचाया।

एक की मौत, दूसरा जिंदगी के लिए संघर्षरत

अस्पताल पहुँचने पर डॉक्टरों ने कांगड़ा जिले के रजियाणा निवासी राजीव कुमार (26) को मृत घोषित कर दिया। वहीं, इस हादसे में बाइक पर पीछे बैठा निखिल कौंडल बुरी तरह जख्मी हुआ है। उसकी नाजुक हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए ऊना के क्षेत्रीय अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

पुलिस की कार्रवाई: दोनों पक्षों पर गिरी गाज

इस मामले में पुलिस ने कड़ा संज्ञान लिया है। जांच के दौरान यह पाया गया कि हादसा जहां बाइक की तेज रफ्तार का नतीजा था, वहीं सड़क के बीचों-बीच ट्रक खड़ा करना भी एक बड़ा अपराध था। बिना किसी चेतावनी या सुरक्षा संकेत के सड़क के बीच वाहन खड़ा कर जान जोखिम में डालने का आरोप।

एएसपी ऊना सुरेंद्र शर्मा के बोल 

एएसपी ऊना सुरेंद्र शर्मा ने पुष्टि की है कि भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने अधिकार में ले लिया है और मामले की गहराई से तफ्तीश की जा रही है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल प्रदेश में आज रात से फिर बिगड़ेगा मौसम, 27 को भारी बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के बाद रविवार को...

हिमाचल में 397 कैदियों की कम होगी सजा, आज गणतंत्र दिवस पर अच्छे आचरण वाले बंधियों को सरकार देगी राहत

हिमखबर डेस्क  गणतंत्र दिवस के अवसर पर हिमाचल प्रदेश सरकार...

माँ बज्रेश्वरी नागरकोट धाम, कांगड़ा में प्रकटोत्सव के अवसर पर जनेऊ का आयोजन

माँ बज्रेश्वरी नागरकोट धाम, कांगड़ा में प्रकटोत्सव के अवसर...

रैत क्षेत्र में बड़ी सुविधा, Swastik Diagnostics, रैत में शुरू हुई Advanced 12-Channel ECG जाँच

रैत क्षेत्र में बड़ी सुविधा, Swastik Diagnostics, रैत में...