दरगेला/ शाहपुर, नितीश पठानियां
शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत पड़ते दरगेला स्कूल में एक अध्यापक कि कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आज दरगेला स्कूल में उपस्थित सभी अध्यापकों व बच्चों के कोरोना सैम्पल लिए गए। सिविल हॉस्पिटल शाहपुर से आई टीम ने आज 125 कोरोना रैपिड सैम्पल लिए। अच्छी खबर यह है कि इन 125 सैम्पल कि रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
बता दें कि आज जिला भर में कुल 64 कोरोना संक्रमित मामले आए हैं।