थाने पहुंच पत्नी बोली- मुंह पर थूक देता है पति, हाथ-पैर बांधकर करता है गलत काम

--Advertisement--

व्यूरो रिपोर्ट

पति की प्रताड़ना से तंग आकर पत्नी शनिवार को पटना के दीघा थाने पहुंच गई। उसने पति के खिलाफ शिकायतों की झड़ी लगा दी। उन्होंने कहा कि आफिस से आने से जरा सी देर होने पर पति शक करता है।

निजी खर्च का हिसाब और जरूरतें पूरी नहीं करने पर पिटाई भी करता है। कई बार खाना शरीर पर फेंक देता है। इतना ही नहीं चेहरे पर थूक देता है। पुलिस केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।

नए कपड़े पहनने पर भी करता है पिटाई

महिला की शादी सात साल पूर्व हुई थी। वह नौकरी करती है। पति भी निजी कंपनी में कार्यरत है। पत्नी का आरोप है कि पति शराब के नशे में धुत होकर छोटी-छोटी बातों को लेकर मारपीट करता है। कई बार समझा-बुझाकर मामला शांत कराया गया, लेकिन उनकी आदत में सुधर नहीं रही।

आरोप है कि कई बार हाथ-पैर बांधकर पिटाई करता है। इतना ही नहीं, आफिस से आने-जाने या नए कपड़े पहनने पर भी शक करता है। कई बार कार्यालय में काम के कारण छुट्टी के दिन जाने पर शक करके पिटाई करना उसकी आदत बन चुकी है।

बालकनी से धक्का देने का किया प्रयास

पीड़िता का आरोप है कि कई बार उसके पति ने बालकनी से धक्का देने का प्रयास किया। पड़ोसी और रिश्तेदार भी उसकी हरकतों से वाकिफ हैं। घर की बात बाहर न जाए, इस वजह से वह सब कुछ सहती रही। कई बार गला दबाकर तो एक बार चाकू मारने के लिए घर में दौड़ा लिया।

खुद बाथरूम में फोन पर करता है बात

थाने में शिकायतों की फेहरिस्त लेकर पहुंची महिला इतने पर ही नहीं रुकी। उन्होंने पुलिस को बताया कि पति हमेशा इंटरनेट मीडिया और फोन पर व्यस्त रहते हैं। बाथरूम में घुसकर फोन पर किसी से बात करने लगते हैं।

कई बार साथ रहने पर गाड़ी से नीचे उतार देता और बाल पकड़कर मारपीट करने की उसकी आदत बन गई है। यहां तक की किसी रिश्तेदार या स्वजन से भी मिलने या बातचीत करने पर रोक लगा दी गई है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

लावारिस बच्चे के परिजन नहीं आए तो शुरू होगी दत्तक ग्रहण की प्रक्रिया

हिमखबर डेस्क  जिला बाल संरक्षण अधिकारी तिलक राज आचार्य ने...

चंडीगढ़ में नौकरी कर रहे हिमाचल के युवक की दर्दनाक मौत, गांव में पसरा मातम

हिमखबर डेस्क  हमीरपुर जिले के सुजानपुर स्थित ग्राम पंचायत बनाल...