
रक्कड़ – आशीष कुमार
पुलिस थाना रक्कड़ चिरंजी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना सीमा रक्कड़ के अधीनस्थ सभी ग्राम पंचायत प्रधानों, उप-प्रधानों व वार्ड पंचों को आदेश दिये जाते हैं कि आप अपने इलाका में सरकारी व मलकिती भूमि पर कुदरती तौर पर उगी भॉंग को स्वंय व मनरेगा की सहायता से मूल रूप से नष्ट करें।
साथ ही पंचायत चौकीदारों को भी हिदायत दी जाती हैं कि उन सभी स्थानीय लोगों को जिनकी मलकीयती भूमि में कुदरती तौर पर भांग उगी है उसे नष्ट करने हेतू सूचित करें। ताकि स्थानीय लोगों व बच्चों को इसके नशे के उपयोग से बचाया जा सके।
