कोटला – स्वयंम
“तेरी मिट्टी में मिल जावा , गुल बनके मैं खिल जावा, इतनी है दिल की आरजू” गाने की इन पंक्तियों को शहीदों की शहादत पर लिखा गया है और शुक्रवार को उपमंडल जवाली के अधीन सोलधा पंचायत का जवान पवन कुमार भी वतन की खातिर शहीद होकर इन पंक्तियों की याद को ताजा कर गया।
शहीद पवन कुमार (52) असम राइफल में मणिपुर में बतौर हबलदार कार्यरत था। गुरुवार को ड्यूटी के दौरान पवन कुमार को हार्ट अटैक आ गया तथा उसकी मृत्यु हो गई। परिजनों को यह सूचना दी गई तो परिजनों सहित समूचा सोलधा शोक में डूब गया। शुक्रवार को शहीद पवन कुमार का शव उनके पैतृक निवास स्थान पर लाया गया तथा शव को देखकर हर किसी की आंखें आंसुओं से भीग गईं।
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हुआ। शहीद के साथ आई टुकड़ी व पुलिस द्वारा हवाई फायर दागकर शहीद को सलामी दी गई। विधायक अर्जुन सिंह ने शहीद पवन कुमार की पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा कहा कि शहीद के परिवार को हरसंभव सहायता मुहैया करवाई जाएगी।
शहीद सैनिक पवन कुमार का राजकीय सम्मान के साथ श्मशानघाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया। शहीद के पुत्र ने मुखाग्नि दी। शहीद अपने पीछे पत्नी, माता व एक लड़का व एक लड़की को छोड़ गया है।
इस मौके पर प्रदेश भाजपा ओबीसी उपाध्यक्ष योगराज मेहरा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रदीप शर्मा , जवाली मंडल अध्यक्ष उत्तम धीमान ,पूर्व प्रधान विजय कुमार, त्रिलोकपुर प्रधान दुर्गादास, नयागल प्रधान चुन्नीलाल, जोगिंदर सिंह, कुशल सिंह, हरवंस सिंह, कृष्ण सिंह, पुलिस प्रशासन सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे।