बकलोह/ चम्बा – भूषण गुरुंग
ककीरा बाजार में इन दिनों त्यौहार के सीजन के चलते रेस्ट हाउस से लेकर बीच बाजार में और नीचे हरी गिरी आश्रम तक हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है। जिसके चलते लोगों को काफी भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस बाबत कई बार स्थानीय लोगों के द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों को भी इस बारे में अवगत कराया गया परंतु कोई सुनवाई नहीं हुईं।
उसके बावजूद भी यहां पर मेंहर समय जाम की स्थिति बनी रहती है। कई बार तो जाम इतना भयानक हो जाता है कि बकलोह चौकी से जाम खुलाने के लिए पुलिस वल को बुलाना पड़ जाता है। कोई दिन ऐसा नहीं कि जिस दिन बाजार से लेकर रेस्ट हाउस तक ओर बैंक से लेकर हरी गिरी आश्रम तक जाम न हो। कई बार तो जाम को खुलाने के लिए स्थानीय लोगों को खुद आना पड़ता है।
आज भी लगभग 3:30 बजे के करीब दोनों और से इतनी गाड़ियां जाम जाम में फंस गई कि लोगों को पैदल निकलना भी मुश्किल हो गया। कड़ी मशक्कत के बाद मुश्किल हो गया। कड़ी मशक्कत के साथ स्थानीय लोगों द्वारा जाम को खुलाने में लगभग आधे घंटे का समय लग गया। पहले कभी स्टेट बैंक के सामने में चौक पर दंडा अधिकारी का बोर्ड लगाया गया था।
जिसके चलते यहां पर अधिक जाम नहीं लग पाता था। परंतु कुछ साल पहले इस बोर्ड को उस स्थान से हटा दिया गया। जिसके चलते यह स्थिति हर रोज बनी हुई है। जाम की स्थिति इसलिए हर रोज बनी हुई की है कि यहां के स्थानीय लोग दुकानदार और बाहर बाहर से आने वाले लोग दुकानों के सामने सड़क किनारे अपनी बहनों को खड़ा कर देते हैं जिसके कारण यह स्थिति हर रोज पैदा हो रही है।
पुलिस प्रशासन को चाहिए कि हर रोज इस जाम से छुटकारा पाने के लिए बकलोह पुलिस पुलिस चौकी के स्टॉफ के लोग दिन दो बार इस जगह मे राउंड लगाए ताकि लोगों और दुकानदारों को इस जाम से निजात मिल सके।
वही स्थानीय दुकानों द्वारा के प्रशासन से गुहार लगाई की ककीरा बाजार में लोगों के सुविधा के लिए पार्किंग बनाया जाए ताकि बाहर से आने वाले व्यापारी लोग अपनी गाड़ी खड़ा करने में दिक्कत ना हो इसलिए पार्किंग पार्किंग की व्यवस्था की जाए ताकि लोग गाड़ी खड़ा कर सके।