लंज में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में स्टार सिंगर राज जेरी, राजेश डडवाल व रीता पुरहान ने जमाया रंग।
शाहपुर – नितिश पठानियां
चंगर क्षेत्र के लंज में रामलीला कमेटी व दशहरा कमेटी तथा स्थानीय लोगों के सहयोग से दूसरी सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआ। जिसमें सांस्कृतिक संध्या हिमाचली गायक राज जेरी ,राजेश डडवाल व रीता पुरहान के नाम रही। उन्होंने हिमाचली गानों पर दर्शकों को जमकर नचाया।
सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत गायक राजेश द्वारा राम भजन से शुरुआत की गई इसके बाद भावो देरनु, कैसा लगा गोरिये, डोंगरे ने व्याही वो दिति, रुनझुनुआ व कांगड़ी लोक गीतों से खूब समाँ बांधा। उंसके बाद स्टार गायिका रीता पुरहान ने अपने गद्दीयाली गीतों से दर्शकों को नाचने पर विवश कर दिया।
वहीं तेरा मेरा लग्न फेम राज जेरी ने गुजरो पार्ट 1 व 2 सहित अन्य गद्दियाली पहाड़ी व पंजाबी गीतों की प्रस्तुति दी।राज जेरी ने अपने गीतों की प्रस्तुति शुरू की तो दर्शकों की भीड़ ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया। दर्शकों ने उनके समक्ष जो भी फरमाइश रखी। उन्होंने उसे पूरा किया।
रामलीला कमेटी व दशहरा कमेटी द्वारा सभी स्टार गायकों को शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। राज जेरी ने बताया कि संस्कृति हमारी धरोहर है उसे संजोए रखने का कमेटी के द्वारा सराहनीय प्रयास किया गया है।