तेज रफ्तार कैंटर ने 6 वाहनों को मारी टक्कर, पुलिस जवान की मौत

--Advertisement--

तेज रफ्तार कैंटर ने 6 वाहनों को मारी टक्कर, पुलिस जवान की मौत

बिलासपुर – सुभाष चंदेल

हिमाचल-पंजाब सीमा के गरामौड़ा टोल प्लाजा निकट एक भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई तो कई घायल हो गए। हादसा इतना भयानक था कि कुछ गाड़ियों के परखच्चे तक उड़ गए। हादसे में तेज रफ्तार कैंटर ने एक साथ 6 वाहनों को जोरदार टक्कर मार दी।

बताया जा रहा है कि टमाटर से लदा हरियाणा नंबर एक कैंटर पंजाब की तरफ जा रहा था कि गरामौड़ा की उतराई में चालक ने कैंटर पर से नियंत्रण खो दिया जिसके फलस्वरूप कैंटर ने एक साथ 6 वाहनों को टक्कर मार दी। टक्कर से 4 कारों एक ट्रक तथा एक टैम्पो ट्रेवलर का अच्छा- खासा नुक्सान हो गया। इसमें एक कार तो पूरी तरह से चकनाचूर हो गई।

हादसे में एक कार सवार की मौके पर ही मौत हो गई तो अन्य घायलों को उपचार के लिए साथ लगते आनंदपुर साहिब तथा एम्स अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि मृतक कार सवार जिला बिलासपुर के सुन्हाणी का निवासी था तथा बस्सी बटालियन में बतौर कांस्टेबल तैनात था।

घटना वाला क्षेत्र पंजाब एरिया होने के कारण पंजाब पुलिस ने आगामी कार्रवाई करने के साथ ही प्रत्यक्षदर्शियों के बयान कलमबद्ध किए। इस दौरान हिमाचल की स्वारघाट पुलिस भी मौजूद रही तथा दोनों टीमों ने बचाव कार्यों में अहम भूमिका निभाई।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल आपदा प्रभावित राज्य घोषित, विधानसभा में मुख्यमंत्री ने की घोषणा

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल सरकार ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट...