तेज रफ्तार कार ने मकान के लेंटर में मारी टक्कर, महिला की मौत; ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज

--Advertisement--

धर्मशाला-चंडीगढ़ मार्ग पर ऊना शहर के डीएवी स्कूल के पास तेज रफ्तारी कार चालक ने सड़क के किनारे बने मकान के लेंटर के साथ टक्कर मार दी। जिसमें कार सवार दंपती गंभीर रूप से घायल हो गया। महिला की इस हादसे में मौत हो गई है।

ऊना – अमित शर्मा

हिमाचल के ऊना में सड़क हादसा हुआ है। धर्मशाला-चंडीगढ़ मार्ग पर ऊना शहर के डीएवी स्कूल के पास तेज रफ्तारी कार चालक ने सड़क के किनारे बने मकान के लेंटर के साथ टक्कर मार दी। जिसमें कार सवार दंपती गंभीर रूप से घायल हो गया।

सड़क दुर्घटना के तुरंत बाद पुलिस की पीसीआर गाड़ी मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए ऊना के क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया। यहां पर महिला की मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान रीता वशिष्ट के रुप में हुई है।

रीता कांगड़ा के देहरा निवासी रमेश चंद की पत्नी है। मृतक महिला का पति रमेश चंद भी अस्पताल में उपचाराधीन है। पुलिस ने दुर्घटना का जायजा लेने के बाद कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार देहरा के रमेश चंद अपनी पत्नी रीता वशिष्ट अपनी बेटी को मिलने गए थे। वापिस आने पर दंपती ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर देहरा से कार चालक को लाने के लिए बुलाया। कार चालक चेतन कुमार दंपती की कार लेकर चंडीगढ़ पहुंचा । जब मंगलवार देर रात कार में सवार होकर दंपती अपने घर देहरा जा रहे थे उसी दौरान ये हादसा हुआ।

तेज रफ्तार कार घर से टकराई

ऊना के डीएवी स्कूल के पास तेज रफ्तार से कार चलाते हुए चालक ने किनारे पर बने मकान के लेंटर में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जबकि कार में सवार दंपती गंभीर रूप से घायल हो गया।

रात के समय शहर में गश्त कर रही पुलिस की पीसीआर गाड़ी ने घायल दंपती को कार में से बाहर निकाला और उपचार के लिए अस्पताल में ले गए। यहां पर चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया, जबकि महिला के पति का उपचार किया जा रहा है। वहीं सूचना मिलते ही ऊना सिटी पुलिस चौकी की टीम दुर्घटनास्थल पर पहुंची।

कार चालक के खिलाफ केस दर्ज

जिला के एसपी अर्जित सेन ने बताया कि पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में लेकर कार चालक चेतन कुमार पुत्र तरसेम लाल निवासी देहरा, जिला कांगड़ा के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी जांच शुरु कर दी हैं।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

कल दिल थाम के बैठने वाली शाम, सुपर संडे को महासंग्राम

हिमखबर डेस्क  भारत-पाकिस्तान मैच में कुछ खास होता है। दिन...

ऑनलाइन कक्षा में चली अश्लील वीडियो, छात्रा की शिकायत पर पुलिस जांच शुरू

हिमखबर डेस्क  हमीरपुर जनपद के एक सरकारी स्कूल में ऑनलाइन...

द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय रैत में राष्ट्रीय खेल दिवस पर मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि

द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय रैत में राष्ट्रीय खेल दिवस पर...

अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव हेतु दुकानें एवं मार्केट आवंटन का शेड्यूल जारी*

कुल्लू, 13 सितम्बर - हिमखबर डेस्क  जिला राजस्व अधिकारी एवं...