तेजधार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतारा युवक, हत्या कर झाडिय़ों में फेंका शव

--Advertisement--

बद्दी के डोडूवाल में हमलावरों ने तेजधार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतारा युवक

बद्दी/नालागढ़/बरोटीवाला – रजनीश ठाकुर

औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत डोडूवाल में हमलावरों ने एक युवक को तेजधार हथियार से वार कर मौत के घाट उतार दिया। हत्यारों ने इस वारदात को अंजाम देने के बाद लाश को झाडिय़ों में फेंक दिया, जिसे गुरुवार को परिजनों ने बरामद किया और पुलिस को इतलाह दी।

बता दें कि उक्त युवक गत बुधवार की रात से लापता था, जिसकी गुमशुदगी की शिकायत भी बद्दी थाना में दर्ज करवाई गई थी। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर नालागढ़ अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों के हवाले कर दिया है, जबकि हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में ग्राम पंचायत के प्रधान बलविंदर सिंह निवासी ठाणा बद्दी ने बताया कि बुधवार को हरभजन सिंह (23) पुत्र गुरनाम सिंह गांव डोरिया बुधवार रात करीब नौ बजे मोटरसाइकिल पर यह कहकर निकला था कि यह 10 मिनट बाद वापस आ जाएगा। आधे घंटे बाद जब हरभजन के मोबाइल पर संपर्क किया गया, लेकिन नंबर बंद मिला।

कोई सुराग न मिलने पर परिजनों ने पुलिस थाना बद्दी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी। उसके बाद जब हरभजन को ढूंढते हुए डोडुवाला चौक के पास पहुंचे, तो वहां झाडिय़ों में हरभजन की लाश खून से लथपथ अवस्था में मिली।

हरभजन के सिर, दोनों हाथ, बाजुओं, कंधे पर किसी तेजधार हथियार के वार के निशान थे। एएसपी बद्दी नरेंद्र कुमार ने बताया कि मानपुरा पुलिस थाना में हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस पुरानी रंजिश सहित हर पहलू को देख जांच को आगे बढ़ा रही है और सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल कॉल का डाटा भी खंगाल रही है।

खून से लथपथ लाश मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी की फुटेज को भी खंगाल रही है। शक के आधार पर कुछ लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक़ गत बुधवार से लापता युवक की गुरुवार सुबह खून से लथपथ अवस्था में लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक के शरीर पर तेज़धार हथियार से वार के निशान हैं, उसकी बेरहमी से हत्या के पीछे की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल आपदा प्रभावित राज्य घोषित, विधानसभा में मुख्यमंत्री ने की घोषणा

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल सरकार ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट...