व्यूरो रिपोर्ट
कुछ दिन पूर्व स्कूली छात्रों के बीच लड़ाई होने फिर एक छात्रा पर ब्लेड से हमला किए जाने का मामला सामने आया था। अब सिरमौर जिले में दो महिलाओं के बीच मारपीट और बहसबाजी की एक खबर सामने आ रही है। जिले के गिरिपार क्षेत्र से महिलाओं में मारपीट और बहसबाजी चल रही थी। मामला पुरानी रंजिश बताया जा रहा है, इसको लेकर दोनों में विवाद हो गया, पहले बहसबाजी, फिर मारपीट और फिर धारदार हथियार भी निकल आए। इस विवाद में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है।
घायल महिला को मरा समझ दोनों आरोपी महिलाएं वहां से फरार हो गई हैं। मामला गिरिपार क्षेत्र के जामना का बताया जा रहा है, जहां पर विनिता नाम की महिला की घास को लेकर कहासुनी हो गई। इस दौरान दो महिलाओं ने तेजधार हथियार से विनीता को घायल कर दिया और खून से लथपथ बेहोश पड़ी महिला को को छोड़ कर मौके से फरार हो गईं।
डीएसपी पांवटा वीर बहादुर ने बताया कि पुराणी रंजिश के चलते यह बहस बाजी और मारपीट हुई है। घायल महिला को नाहन मेडिकल हॉस्पिटल लाया गया, जहां पर हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने एसटी एक्ट सहित अन्य कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।