तीसा हादसे में जान गंवा चुके पुलिस जवान अभिषेक कुटलैहडिया के परिवार से मिले मुकेश अग्निहोत्री

--Advertisement--

ज्वाली – अनिल छांगु

हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री मंगलवार को विस क्षेत्र जवाली के अधीन कैहरियां पंचायत में पहुंचे तथा 11 अगस्त 2023 को तीसा हादसे में जान गंवा चुके पुलिस जवान अभिषेक कुटलैहडिया के घर में पहुंचकर परिवार से संवेदना जताई।

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने मृतक पुलिस जवान अभिषेक कुटलैहडिया के पिता मदन कुमार से मिलकर संवेदना प्रकट की। मृतक पुलिस जवान के पिता मदन कुमार सहित परिजनों ने मांग उठाई कि तीसा हादसे में जान गंवा चुके पुलिस जवानों को शहीद का दर्जा दिया जाए।

उन्होंने कहा कि स्कूल का नाम हमारे बेटे के नाम पर किया जाए। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि तीसा हादसे में जान गंवा चुके जवानों के परिजनों के साथ सरकार सुख-दुख में खड़ी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार परिवार की हरसंभव सहायता करेगी।

उन्होंने कहा कि हमने डिमांड को सुन लिया है जिनको कैबिनेट में रखा जाएगा। कैबिनेट फैसला के अनुसार ही कार्रवाई होगी। इस मौके पर कृषि व पशुपालन मंत्री चन्द्र कुमार, एसडीएम जवाली महेंद्र प्रताप सिंह सहित काफी लोग मौजूद रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल आपदा प्रभावित राज्य घोषित, विधानसभा में मुख्यमंत्री ने की घोषणा

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल सरकार ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट...