व्यूरो रिपोर्ट
चैत्र माह के नवरात्रों मे लोगों द्वारा जगह-जगह पर भंडारों का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर भरेडी (भोरंज) बाजार में स्थानीय युवाओं द्वारा तीसरे नवरात्रे के उपलक्ष्य में खीर के भंडारे का आयोजन किया गया।
इस खीर के भंडारे में एक क्विंटल दूध की खीर तैयार कर युवाओं द्वारा राह चलते आते जाते राहगीरों तथा बसों व गाड़ियों में सफर कर रहे लोगों को खीर का प्रसाद बांटा।
इसमें स्थानीय लोगों व युवाओं में विजय सकलानी , ज्योति पठानियां दिनेश शर्मा ,रिंकू,मनोज द्वारा खीर के प्रसाद के वितरण में विशेष भूमिका निभाई गई।