तीन साल पुराने साइबर धोखाधड़ी मामले में पुलिस की बड़ी सफलता, आरोपी जयपुर से गिरफ्तार।
सोलन – रजनीश ठाकुर
हिमाचल प्रदेश की सोलन पुलिस ने तीन साल पुराने साइबर धोखाधड़ी के मामले में शानदार सफलता हासिल की है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मामला 31 जुलाई 2021 का है, जब साजीव सूद निवासी सदर बाजार, कसौली ने पुलिस थाना कसौली में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उन्हें एक मोबाइल नंबर 99073-46345 से फोन आया था।
फोन पर बताया गया कि उनकी बीएसएनएल सिम बंद होने जा रही है और उसे चालू रखने के लिए KYC अपडेट करने की जरूरत है। इसके बाद, उनकी पत्नी ने उस व्यक्ति से बातचीत शुरू कर दी, और कुछ समय बाद पता चला कि उनके बैंक खाते से लगभग 2 लाख रुपये निकाल लिए गए हैं।
इस मामले में पुलिस ने धारा 420 भादंस के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था। अन्वेषण के दौरान, शिकायतकर्ता के बैंक खाते के संदर्भ में संबंधित बैंक से रिकॉर्ड प्राप्त किया गया।
जिससे पता चला कि यह पैसा Mobikwik और Woohoo Paytm के माध्यम से जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड और पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के खातों में ट्रांसफर हुआ था।
पुलिस टीम ने इन दोनों कार्यालयों में जाकर पता किया और बिजली के बिलों को प्राप्त किया। जांच के दौरान पाया गया कि उक्त बिल विदिशा ई-मित्र केंद्र के माध्यम से जमा किए गए थे, जिसका संचालक राजेश वर्मा पुत्र लल्लु राम निवासी गोवर्धन धाम, खौरी मार्ग, लुनियावास पूर्व, जयपुर, राजस्थान है।
आरोपी राजेश वर्मा पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार छिपता रहा, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए लगातार प्रयास जारी रखे।
अंततः, कसौली पुलिस थाना की टीम ने आरोपी राजेश वर्मा को जयपुर से गिरफ्तार कर कसौली लाया। आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है। आरोपी के पूर्व के आपराधिक रिकॉर्ड की पड़ताल भी की जा रही है। मामले की जांच जारी है।