तीन नशेड़ी युवकों को बनाया मुर्गा, ग्रामीणों ने हेरोइन सेवन के आरोप में दबोचे, एक सरकारी अधिकारी का बेटा

--Advertisement--

कुल्लू के रायसन में ग्रामीणों ने हेरोइन सेवन के आरोप में दबोचे, एक सरकारी अधिकारी का बेटा

कुल्लू – अजय सूर्या

हिमाचल प्रदेश में हेरोइन के सेवन से आए दिन युवाओं की मौत के मामले सामने आ रहे हैं, तो वहीं कई परिवार भी इससे बर्बाद हो रहे हैं। ऐसे में कई इलाकों में अब ग्रामीणों ने खुद ही नशा मुक्ति अभियान चलाया है। इसी कड़ी में जिला कुल्लू के रायसन में भी एक गाड़ी में हेरोइन के सेवन के आरोप में ग्रामीणों ने तीन युवकों को मौके पर धर दबोचा और उन्हें मुर्गा भी बनाया।

इस दौरान जब युवकों से पूछताछ की गई, तो इनमें एक सरकारी अधिकारी का बेटा भी पाया गया। ऐसे में ग्रामीणों द्वारा तीनों युवकों से पूछताछ का वीडियो भी सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो के अनुसार ग्रामीणों द्वारा युवकों की गाड़ी की भी तलाशी ली गई और उसमें फाइल पेपर भी पाया गया। तीनों युवक नशे में भी नजर आ रहे हैं।

ग्रामीणों द्वारा तीनों युवकों को मुर्गा भी बनाया गया और उनसे पूछताछ भी की गई। ग्रामीणों ने उनसे हेरोइन के सेवन के बारे में भी जानकारी ली और युवकों ने ग्रामीणों को बताया कि पतलीकूहल में भी हेरोइन का कारोबार हो रहा है। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो पर ग्रामीणों द्वारा कई कमेंट भी किए जा रहे हैं। ऐसे में यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।

गौर रहे कि जिलाभर में नशे करने वाले युवकों के खिलाफ और नशा बेचने वालों के खिलाफ आगे आए हैं। जहां पर कई पंचायतों ने कई कड़े फैसले भी नशे के कारोबार करने वाले को लेकर लिए हैं। पूरे समाज को चिट्टे से बचाने के लिए जिला कुल्लू के लोग आगे आने लगे हैं, ताकि नई पीढ़ी को इस चिट्टे जैसे खतरनाक नशे से बचाया जा सके।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...